Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Mar, 2025 05:26 PM

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बीमार महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। महिला घर पर अकेली थी, जबकि उसका बेटा खाना लेने बाहर गया था।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बीमार महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। महिला घर पर अकेली थी, जबकि उसका बेटा खाना लेने बाहर गया था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और उसने वारदात को अंजाम दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी सतर्क हो गया। उसने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और घटना का कुछ हिस्सा मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। पड़ोसी ने तुरंत पीड़िता के बेटे को फोन कर बुलाया। जैसे ही बेटा घर पहुंचा, आरोपी छत से कूदकर भाग गया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के बेटे ने सलेमपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। खुद एसपी विक्रांत वीर मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा कर लिए हैं, और पुलिस ने आरोपी प्रवीन यादव की फोटो जारी कर दी है।
एसपी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं और सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा। आरोपी और उसके परिवार वाले फरार हो गए हैं, लेकिन पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है।