Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Apr, 2025 10:03 PM
उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच कई दिन छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान बैंक, सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज कई दिन बंद रहेंगे।
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश में 10 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच कई दिन छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान बैंक, सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज कई दिन बंद रहेंगे।
कब-कब रहेंगे अवकाश
- 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती – सार्वजनिक अवकाश
- 12 अप्रैल (शनिवार): दूसरा शनिवार – बैंक बंद
- 13 अप्रैल (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
- 14 अप्रैल (सोमवार): डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती – सार्वजनिक अवकाश
- 18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे – सार्वजनिक अवकाश
इस तरह 10 से 18 अप्रैल के बीच 5 दिन बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
किन सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा?
सार्वजनिक अवकाश के बावजूद अस्पतालों की इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह चलती रहेंगी। गोंडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि छुट्टी के दिन भी ज़रूरी स्वास्थ्य सेवाएं चालू रहेंगी।
परिवार के साथ घूमने का मौका
इन लगातार छुट्टियों के चलते लोग चाहें तो इस दौरान परिवार के साथ घूमने-फिरने का प्लान भी बना सकते हैं।