Breaking




संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करेंगे सुप्रीम कोर्ट के सभी जज, वेबसाइट पर डाली जाएगी डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Apr, 2025 01:06 PM

all supreme court judges will make their property details public

सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत अब चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को भी अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने यह तय किया है कि जजों को अपने पद...

नेशनल डेस्क. सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत अब चीफ जस्टिस संजीव खन्ना को भी अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट ने यह तय किया है कि जजों को अपने पद संभालने के बाद अपनी संपत्तियों का पूरा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए।

यह जानकारी स्वेच्छा से सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दी जाएगी, जिसमें CJI और अन्य जजों की संपत्तियों का ब्योरा शामिल होगा। फिलहाल, वर्तमान समय में CJI संजीव खन्ना सहित कुल 30 सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपनी संपत्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर सार्वजनिक किया है। इनमें जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस अभय एस ओक, जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस बीवी नागरत्ना जैसे प्रमुख जज शामिल हैं।

यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब हाल ही में जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से भारी मात्रा में नकद राशि मिलने का मामला सामने आया था। 14 मार्च को जस्टिस वर्मा के आधिकारिक आवास में आग लग गई थी और जब फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई, तो उन्होंने स्टोर रूम में नोटों की गड्डियां पाई। बाद में यह जानकारी मिली कि आग से कई नोट जल भी गए थे।

इस मामले की जांच के लिए CJI संजीव खन्ना ने 22 मार्च को एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जो जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आंतरिक जांच कर रही है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है और इस संदर्भ में जजों द्वारा अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक करने के फैसले को पारदर्शिता और सार्वजनिक विश्वास बनाए रखने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!