mahakumb

'अब सिर्फ भारत का नाम बदलकर ‘भाजपा' करना ही बाकी रह गया है', अखिलेश यादव ने कसा तंज

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Feb, 2025 03:00 PM

all that remains is to change the name of india to bjp akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि गाजीपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार से 1965 के युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अब भारत का...

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि गाजीपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार से 1965 के युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि अब भारत का नाम बदलकर ‘भाजपा' (भारतीय जनता पार्टी) करना ही बाकी रह गया है।
 

दरअसल, गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव के स्कूल की हाल ही में रंगाई-पुताई के बाद उसका नाम बदलकर ‘पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय' कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने इससे संबंधित खबर का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘ये बेहद निंदनीय और अशोभनीय है कि देश के लिए शहीद होने से अधिक महत्व किसी और को दिया जा रहा है।''
PunjabKesari
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब बस यही बाक़ी रह गया है कि कुछ लोग देश का नाम ‘भारत' की जगह ‘भाजपा' रख दें। सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘जिन्होंने न आज़ादी दिलाने में कोई भूमिका निभाई, न ही आज़ादी बचाने में, वो शहीदों का महत्व क्या जानें।'' हमीद के परिवार ने उस स्कूल की बाहरी दीवार और गेट से युद्ध शहीद का नाम हटाए जाने का विरोध किया, जिसमें कभी खुद परमवीर चक्र विजेता शिक्षा हासिल की थी। परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हामिद के पौत्र जमील अहमद ने कहा कि पांच दिन पहले स्कूल की रंगाई-पुताई की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वार पर ‘‘शहीद हमीद विद्यालय'' की जगह ‘‘पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल'' लिख दिया गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!