Saurabh Murder Case: जेल में निकलेगा मुस्कान-साहिल का सारा घमंड, अब उनके साथ होगा ये बर्ताव

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 02:50 PM

all the pride of muskaan and sahil will come out in jail

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पति के पैसों पर ऐश करने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की जेल में ऐशो-आराम की जिंदगी खत्म हो चुकी है। अब उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। जेल प्रशासन ने इन दोनों...

नेशनल डेस्क: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पति के पैसों पर ऐश करने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की जेल में ऐशो-आराम की जिंदगी खत्म हो चुकी है। अब उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। जेल प्रशासन ने इन दोनों हत्यारोपियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया है और अब उन्हें जेल में काम भी सौंप दिया गया है। आइए जानते हैं इनका नया ठिकाना और इनका नया काम। 
मेरठ पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद मुस्कान और साहिल को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पहले 10 दिन तक उन्हें जेल के अंदर मुलाहिजा बैरक में रखा गया था। अब नियमानुसार उन्हें मुख्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है और साथ ही उनके लिए काम भी निर्धारित कर दिया गया है।

कहां रखा गया मुस्कान और साहिल को?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुस्कान रस्तोगी को 12 बी बैरक में शिफ्ट किया गया है जबकि साहिल शुक्ला को 18ए बैरक में रखा गया है। दोनों अब अन्य कैदियों के साथ ही रहेंगे और जेल के नियमों का पालन करना होगा।

अब मुस्कान करेगी सिलाई और साहिल उगाएगा सब्जियां

जेल प्रशासन ने दोनों आरोपियों को जेल में कुछ काम करने का निर्देश दिया है। पति के पैसों पर ऐश करने वाली मुस्कान अब जेल में सिलाई-कढ़ाई का काम सीखेगी। वहीं, साहिल शुक्ला, जिसने सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े कर ड्रम में सील कर दिए थे, उसे अब जेल में सब्जियां उगाने का काम दिया गया है। साहिल ने खुद खेती का काम करने की इच्छा जताई थी, जिसे जेल प्रशासन ने मान लिया।

कैसे दिया गया इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम?

मेरठ में रहने वाले सौरभ कुमार की हत्या तीन मार्च 2025 की रात को उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर कर दी थी।

  • सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान पर नजर रखते थे और उसे तलाक भी नहीं देना चाहते थे।

  • इसी से परेशान होकर मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मारने की साजिश रची।

  • हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के 15 टुकड़े कर उन्हें ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया।

  • अगले ही दिन मुस्कान अपनी 5 साल की बेटी को मायके छोड़कर साहिल के साथ हिमाचल घूमने निकल गई।

  • वापस आने के बाद मुस्कान ने अपने पिता को इस हत्याकांड की जानकारी दी।

  • पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पूरा सच सामने आ गया।

जेल प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला?

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, 19 मार्च को मुस्कान और साहिल को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नियम के अनुसार, पहले 10 दिन तक कैदियों को मुलाहिजा बैरक में रखा जाता है। यह अवधि पूरी होने के बाद मुस्कान और साहिल को मुख्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें जेल के अन्य बंदियों की तरह काम करने का निर्देश दिया गया।

अब कैसी होगी मुस्कान और साहिल की जिंदगी?

अब मुस्कान और साहिल को जेल में हर रोज अपने काम करने होंगे। पति के पैसों पर ऐश करने वाली मुस्कान को अब सिलाई सीखनी होगी और ऐशो-आराम में रहने वाले साहिल को अब मिट्टी में काम करना पड़ेगा। जेल में ये दोनों अब बंदियों के साथ रहेंगे और उन्हीं की तरह दिनचर्या का पालन करेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!