Edited By Pardeep,Updated: 12 Dec, 2024 02:20 AM
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिनेमा हॉल में एक भोजनालय मालिक ने कथित तौर पर खाने का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति का कान काट लिया।
नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सिनेमा हॉल में एक भोजनालय मालिक ने कथित तौर पर खाने का बिल चुकाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक व्यक्ति का कान काट लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिस सिनेमा हॉल में यह मामला हुआ वहां ‘पुष्पा 2' दिखाई जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को इंदरगंज इलाके में ‘कैलाश टॉकीज' की है जब पीड़ित शब्बीर फिल्म के मध्यांतर के दौरान खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए भोजनालय में गया। एक अधिकारी ने बताया कि शब्बीर और भोजनालय मालिक राजू के बीच बहस हो गई और राजू ने शब्बीर पर पैसे न देने का आरोप लगाया।
प्राथमिकी के अनुसार, राजू तथा उसके तीन साथियों ने शब्बीर की पिटाई की और राजू ने शब्बीर का एक कान काट दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि शब्बीर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।