ब्रेन इंजरी के कारण वेंटिलेटर पर अल्लू अर्जुन का नन्हा फैन, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हादसे में हुआ था घायल

Edited By Radhika,Updated: 18 Dec, 2024 11:48 AM

allu arjun s little fan on ventilator due to brain injury

हैदराबाद में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हुई थी, जबकि उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ। इस बच्चे को लेकर अब हेल्थ अपडेट सामने आया है। बताया गया है कि बच्चे को सांस लेने में...

नेशनल डेस्क: हैदराबाद में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मची थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हुई थी, जबकि उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ। इस बच्चे को लेकर अब हेल्थ अपडेट सामने आया है। बताया गया है कि बच्चे को सांस लेने में दिक्कत के कारण ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया है। उसे मैकेनिकल वेंटिलेशन पर है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस 8 साल के अल्लू के नन्हें फैन को लेकर हैदराबाद सिटी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें सूचित किया है कि लड़के का इलाज वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ किया जा रहा है और इलाज लंबे समय तक चलने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में मची भगदड़ में मासूम में चोट लगी थी, जिसके बाद इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उसे ऑक्सीजन स्पोर्ट से हटाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।

दरअसल 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में आधी रात को प्रीमियर के दौरान एक भयानक घटना हुई। अल्लू अर्जुन जैसे वहां पहुंचे लोग उनसे मिलने के लिए उनकी तरफ भागने लगे। कुछ ही स्थिति ऑउट ऑफ कंट्रोल हो गई और भगदड़ जैसे हालत बन गए। इस घटना ने रेवती नाम की एक महिला की जान ले ली और कई लोग घायल हो गए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!