Delhi में प्रदूषण के साथ-साथ कोहरे का कोहराम, कम विजिबिलिटी के कारण 80 से ज्यादा ट्रेनें लेट

Edited By Yaspal,Updated: 19 Nov, 2024 06:46 PM

along with pollution fog is also causing havoc in delhi

सर्दियां बढ़ने के साथ ही देश के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर छाने लगी है। अब इसका असर ट्रेनों की स्पीड पर भी पड़ने लगा है। कम विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है

नई दिल्लीः सर्दियां बढ़ने के साथ ही देश के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरे की घनी चादर छाने लगी है। अब इसका असर ट्रेनों की स्पीड पर भी पड़ने लगा है। कम विजिबिलिटी के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है। दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते यहां विजिबिलिटी कम है। यात्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की देरी से चलने की लगातार शिकायत कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

दिल्ली का AQI 500 के पार
मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का औसत AQI 494 रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक है। यानी राजधानी में आज सीजन की सबसे खराब हवा रही। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है इसी के चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेन सात से आठ घंटे लेट चल रही हैं।

दिल्ली में स्कूलों को किया बंद
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही हैं। हालांकि 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत है, जिन्हें मास्क दिए जाएंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!