Edited By Pardeep,Updated: 14 Nov, 2024 11:12 PM
आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमनतुल्ला खान को जमानत मिलना भाजपा और ईडी के मुंह पर जोरदार तमाचा है।
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अमनतुल्ला खान को जमानत मिलना भाजपा और ईडी के मुंह पर जोरदार तमाचा है। सिसोदिया ने आज कहा कि जिस तरह अदालत ने अमानतुल्लाह खान को जमानत दी है उससे एक बार फिर से साबित हो गया है कि भाजपा अमानतुल्लाह पर झूठे केस लगाकर उन्हें जेल में भिजवा रही थी, ईडी का दुरुपयोग कर रही थी।
इससे यह भी साबित हो गया है कि भाजपा का एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को झूठे सीबीआई और ईडी केस लगाकर जेल में डालो। उन्हें चुनाव मत लड़ने दो, चुनाव जीतने मत दो और चुनाव में परेशान करो। इस मकसद के साथ ही अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कहते हैं कि जब ऊपर वाला साथ हो तो भाजपा और ईडी की क्या औकात है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि आज अमानत भी छूट गए। इसके साथ ही ‘‘आप'' के सभी नेता बाहर आ गए। अगर किसी ने कुछ ग़लत किया होता तो अभी तक उनकी पार्टी में चला गया होता। सभी नेता ईमानदार हैं और हिम्मत वाले हैं। ‘आप' के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि यह तो होना ही था। भाजपा झूठे और बेबुनियाद आरोपों के आधार पर ज़्यादा देर तक जेल में नहीं रख सकती है।
आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को पहले ही जमानत मिल चुकी थी और आज अमानतुल्लाह खान को जमानत मिल गई है। यह इस बात को दर्शाता है कि सत्य को भले ही दबाया जा सकता है लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता है। आप नेता व कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने एक्स पर कहा कि भाजपा की सभी साज़शिें एक-एक करके नाकाम हो रही हैं। आम आदमी पाटर्ी के अन्य नेताओं की तरह अमानतुल्लाह खान भी भाजपा के षड्यंत्रों को नाकाम कर आज़ाद होकर जेल से बाहर आ रहे हैं।