mahakumb

Amarnath Yatra का 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, 4.45 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Jul, 2024 08:31 AM

amarnath cave temple amarnath pilgrims  ice shivalinga baba bholenath

दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 7,500 से अधिक तीर्थ यात्रियों ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए जिससे इस दुर्गम पवित्र स्थल पर दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या 4.5 लाख को पार कर गयी। अधिकारियों ने बताया,...

नेशनल डेस्क:  दक्षिण कश्मीर के अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 7,500 से अधिक तीर्थ यात्रियों ने प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए जिससे इस दुर्गम पवित्र स्थल पर दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं की संख्या 4.5 लाख को पार कर गयी। अधिकारियों ने बताया, ‘वार्षिक यात्रा के 29वें दिन शनिवार को 7,541 तीर्थयात्रियों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।’

उन्होंने बताया कि 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 4,51,881 तक पहुंच गई है। अधिकारियों के अनुसार इस साल की यात्रा में दो मौतें हुई हैं जिसमें हरियाणा का एक सेवादार और दूसरा झारखंड का तीर्थयात्री हैं। दोनों की मौत जून में बालटाल मार्ग पर दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। अमरनाथ की 52 दिवसीय तीर्थयात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी। पिछले वर्ष लगभग 4.59 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!