Big Update On Diabetes Medicine: भारत में लॉन्च हुई शुगर और वजन घटाने वाली दवा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Mar, 2025 06:20 PM

amazing medicine for reducing sugar and weight launched in india

भारत में एक नई और प्रभावशाली दवा लॉन्च की गई है, जो शुगर और मोटापे के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है। एली लिली (Eli Lilly) नामक विदेशी कंपनी ने भारत में अपने प्रसिद्ध उत्पाद Mounjaro (tirzepatide) को लॉन्च किया है, जो अमेरिका और यूरोप में पहले...

नेशनल डेस्क: भारत में एक नई और प्रभावशाली दवा लॉन्च की गई है, जो शुगर और मोटापे के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकती है। एली लिली (Eli Lilly) नामक विदेशी कंपनी ने भारत में अपने प्रसिद्ध उत्पाद Mounjaro (tirzepatide) को लॉन्च किया है, जो अमेरिका और यूरोप में पहले ही अपनी सफलता साबित कर चुका है। यह दवा खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो वजन घटाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं या टाइप 2 डायबिटीज के मरीज हैं। Mounjaro एक साप्ताहिक इंजेक्शन है, जिसे मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज दोनों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह दवा शरीर के दो प्रमुख हार्मोन रिसेप्टर्स—GIP और GLP-1—को सक्रिय करके काम करती है। इन हार्मोन रिसेप्टर्स का सक्रिय होना शरीर में शुगर के स्तर को नियंत्रित करने और भूख को कम करने में मदद करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

अमेरिका और यूरोप में सफलता का इतिहास

इस दवा ने पहले ही अमेरिका और यूरोप में शानदार प्रदर्शन किया है, जहां इसे लेकर बहुत मजबूत मांग देखी गई है। इन क्षेत्रों में Mounjaro को मोटापे और शुगर के इलाज के लिए एक प्रभावशाली उपचार के रूप में स्वीकार किया गया है। अब भारत में इसे लॉन्च करना एली लिली के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि कंपनी उभरते हुए बाजारों में इस तरह के इनोवेटिव उपचार को विस्तार देना चाहती है। हालांकि एली लिली ने अभी तक भारत में इस दवा की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, बीमा कंपनियों और नीति निर्माताओं के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि इस दवा की पहुंच लोगों तक सस्ती हो।

72 हफ्ते में वजन में 22 किलो की कमी

क्लिनिकल ट्रायल्स में Mounjaro ने अपनी प्रभावशीलता साबित की है। उच्चतम खुराक (15mg) पर 72 हफ्ते में इस दवा ने 21.8 किलोग्राम वजन घटाया, वहीं सबसे कम खुराक (5mg) पर 15.4 किलोग्राम वजन घटा। दिलचस्प बात यह है कि इस ट्रायल में तीन में से एक मरीज ने अपने शरीर का 25% से ज्यादा वजन घटाया, जो प्लेसीबो ग्रुप में 1.5% से काफी ज्यादा था। यह परिणाम इस दवा की प्रभावशीलता को और भी स्पष्ट करता है।

भारत में बढ़ती मोटापे और डायबिटीज की समस्या

भारत में मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज दोनों ही एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन चुके हैं। एली लिली के अध्यक्ष और महाप्रबंधक, विंसलो टकर का कहना है कि यह डबल बोझ देश में एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती के रूप में तेजी से उभर रहा है। ऐसे में इस नई दवा की लॉन्चिंग से उम्मीद है कि भारत में इन समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!