Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Jan, 2025 12:41 PM
WhatsApp जोकि Meta के स्वामित्व वाला एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। इस नए फीचर के जरिए उपयोगकर्ता अब अपने स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ सकेंगे।
नेशनल डेस्क। WhatsApp जोकि Meta के स्वामित्व वाला एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश करने की योजना बना रहा है। इस नए फीचर के जरिए उपयोगकर्ता अब अपने स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ सकेंगे।
बीटा टेस्टिंग में है म्यूजिक स्टेटस फीचर
यह फीचर फिलहाल Android और iOS दोनों वर्जन के लिए चुनिंदा बीटा उपयोगकर्ताओं के साथ टेस्टिंग के चरण में है। फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार यह सुविधा Android उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा अपडेट 2.25.2.5 और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा 25.1.10.73 के साथ उपलब्ध हो रही है।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
जब यह फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा तो वे अपने स्टेटस अपडेट में एक नया म्यूजिक बटन देख सकेंगे। इस बटन के जरिए वे गाने या कलाकारों को सर्च कर सकते हैं और अपनी पसंद का गाना चुन सकते हैं। गाना चुनने के बाद वे यह तय कर सकते हैं कि गाने का कौन सा हिस्सा वे अपने स्टेटस में डालना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Zomato Q3 Results: जोमैटो को तगड़ा झटका, 57% घटा मुनाफा
अगर स्टेटस एक फोटो है तो म्यूजिक क्लिप की अवधि अधिकतम 15 सेकंड होगी। वहीं वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की अवधि वीडियो की लंबाई के हिसाब से निर्धारित की जाएगी।
यह फीचर WhatsApp के उपयोगकर्ताओं को अपने स्टेटस अपडेट्स को और भी दिलचस्प और व्यक्तिगत बनाने का एक नया तरीका प्रदान करेगा। Meta का ही एक अन्य एप Instagram पहले से ही अपने उपयोगकर्ताओं को स्टोरीज में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देता है और अब WhatsApp भी इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने जा रहा है।