Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Aug, 2020 03:18 PM
इन दिनों देश के घर-घर में गणपति बप्पा आए हुए हैं। हर कोई अपने हिसाब से बप्पा को रिझा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और धूम मचा रहा है। दरअशल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भगवान गणेश की प्रतिमा पर एक सांप लिपटा हुआ है और...
नेशनल डेस्कः इन दिनों देश के घर-घर में गणपति बप्पा आए हुए हैं। हर कोई अपने हिसाब से बप्पा को रिझा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और धूम मचा रहा है। दरअशल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भगवान गणेश की प्रतिमा पर एक सांप लिपटा हुआ है और साथ में ही 4-5 सफेद चूहे भी प्रतिमा में आराम से घूमते नजर आ रहे हैं। चूहों को देखकर सांप अपन फन फैलाकर बैठ जाता है और गुस्से से चूहे पर फुंकार मारता है। लेकिन अपनी ही मस्ती में चूहा प्यार से सांप को सूंघता है, इसके बाद सांप भी नरम पड़ जाता है और चूहों के साथ घुल-मिल जाता है।
यह वीडियो कहां का और कब का इसकी जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि यह बप्पा का ही आशीर्वाद है कि सांप और चूहे घुल-मिल गए और किसी ने भी किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि दोनों ही गणेश जी की जिंदगी का हिस्सा हैं ऐसे में दोनों कैसे एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाते। बता दें कि चूहा गणपति जी का वाहन है तो नाग देवता उनकी कमर में लिपटे हुए रहते हैं।