Amazon ने बढ़ाया निर्यात का लक्ष्य, 2030 तक 80 अरब डॉलर का निर्यात

Edited By Radhika,Updated: 11 Dec, 2024 01:20 PM

amazon increases export target exports worth 80 billion dollars by 2030

हाल के महीनों में क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से विस्तार को देखते हुए, ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने इस क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 2030 तक भारत से निर्यात का लक्ष्य बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने का ऐलान किया है।

नेशनल डेस्क: हाल के महीनों में क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से विस्तार को देखते हुए, ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने इस क्षेत्र में प्रवेश करने का फैसला किया है। इसके साथ ही, कंपनी ने 2030 तक भारत से निर्यात का लक्ष्य बढ़ाकर 80 अरब डॉलर करने का ऐलान किया है। 'विकसित भारत' पहल के तहत, कंपनी ने 2025 तक 20 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है।

PunjabKesari

कंपनी के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि 2024 में कंपनी ने देश से 12 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं के निर्यात किया है। वहीं 2025 में 20 अरब डॉलर के अपने पिछले निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में है। इसी के साथ एमेजॉन के प्रमुख सम्मेलन 'संवाद' से इतर एमेजॉन इंडिया ने 15 मिनट में सामान की डिलीवरी करने वाली सर्विस शुरु करने के प्लान के बारे में भी बताया है।

एमेजान इंडिया के कंट्री हेड समीर कुमार ने कहा कि कंपनी इस महीने बेंगलूरु में इसे एक्सपेरिमेंट पर शुरू करेगी। हालांकि उन्होंने क्विक कॉमर्स योजना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। उन्होंने मीडिया कंपनी से बातचीत में कहा, 'क्विक कॉमर्स में हमारा ध्यान सबसे तेजी के साथ विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति करने की है। हमने 42,000 से ज्यादा विक्रेताओं से ऑर्डर के दिन या उसके अगले दिन करीब 3 करोड़ से ज्यादा उत्पादों की आपूर्ति की है। भारत में बहुत कुछ ऐसा है जहां हम अभी तक नहीं पहुंचे हैं। हम बड़े शहरों में क्विक कॉमर्स की बात करते हैं मगर हमें देश के अन्य हिस्सों के बारे में भी सोचना चाहिए।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!