Edited By Radhika,Updated: 27 Jan, 2025 01:56 PM
अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार समेत महाकुंभ में पहुंचे। पहले अंबानी फैमिली ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसी के साथ उन्होने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान भी किया और ध्यान भी लगाया।
नेशनल डेस्क: अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार समेत महाकुंभ में पहुंचे। पहले अंबानी फैमिली ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसी के साथ उन्होने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान भी किया और ध्यान भी लगाया। यहां पर प्रशासन द्वारा उनकी सेफ्टी के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए थे। इसके बाद वह महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज के लिए निकल गए।
<
>
महाकुंभ पहुंचा अंबानी परिवार
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने के लिए कई बड़ी- बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। इसी बीच बिज़नेसमैन अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार समेत वहां पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 11 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं।
बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए खास है महाबोधि मंदिर-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाबोधि मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। यह बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए खास जगह है। बिहार पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, महाबोधि मंदिर वही स्थान है जहां पर बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।