Edited By Yaspal,Updated: 17 Nov, 2024 11:41 PM
कई बार देखा जाता है की भीड़ में एम्बुलेंस फंस जाती है और इसके बाद लोग एम्बुलेंस को जाने के लिए रास्ता देते है। लेकिन केरल में एक घटना सामने आई है। जिसको देखने के बाद आप भी कार सवार पर गुस्सा हो जाएंगे।
केरलः कई बार देखा जाता है की भीड़ में एम्बुलेंस फंस जाती है और इसके बाद लोग एम्बुलेंस को जाने के लिए रास्ता देते है। लेकिन केरल में एक घटना सामने आई है। जिसको देखने के बाद आप भी कार सवार पर गुस्सा हो जाएंगे। दरअसल एक सड़क से एम्बुलेंस जा रही होती है और उसके सामने सफ़ेद रंग की एक कार होती है, एम्बुलेंस तेज रफ़्तार होती है और इसमें मरीज होता है।
एम्बुलेंस का सायरन शुरू होता है और चालक हॉर्न भी बजाता है। लेकिन कार चालक सब जानकर भी अनजान बना रहता है और एम्बुलेंस को बिल्कुल भी रास्ता नहीं देता है। कई देर तक एम्बुलेंस चालक ओवरटेक करने की कोशिश करता है, लेकिन कार चालक रास्ता नहीं देता है। इस कार चालक का पूरा वीडियो एम्बुलेंस के चालक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और इसको सोशल मीडिया में डाल दिया।
वायरल वीडियो पर केरल पुलिस ने एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने के एक मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने सायरन और हॉर्न देने के बाद भी एंबुलेंस को साइड नहीं देने पर कार मालिक के ऊपर 2.5 लाख रुपये का जुर्मान ठोंकते हुए ड्राइविंग लाइसेंस वापस ले लिया है। सोशल मीडिया पर केरल पुलिस की सख्त कार्रवाई की काफी तारीफ हो रही है। इस घटना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। जो खूब वायरल हो रहा है।
अल्लापुझा जिले के नंबर की कार
केरल पुलिस ने कार मालिक और चालक के खिलाफ यह कठोर कार्रवाई एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर की है। इसमें पुलिस ने एंबुलेंस को रोकने के लिए कार मालिक पर 2.5 लाख का जुर्माना और लाइसेंस रद्द किया है। यह घटना तब हुई जब चालक आपातकालीन वाहन को रास्ता देने में विफल रहा। उसके कारण एंबुलेंस को अपने गंतव्य तक पहुंचने के अनावश्क देरी हुई। केरल पुलिस ने जिस कार पर यह भारी भरकम जुर्माना ठोंका है। वह केरल के अल्लापुझा जिले में पंजीकृत है। सोशल मीडिया पर कार चालक के गैर जिम्मेदारी भरे रवैय पर यूसर्ज ने तीख कमेंट भी किए हैं।