mahakumb

अमेरिका, चीन या दुबई... जानिए कहां मिलेगा सबसे सस्ता iPhone 16

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Sep, 2024 06:56 PM

america china or dubai know where you can get the cheapest iphone 16

टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज ऐपल (Apple) ने सोमवार रात अपने ‘Glowtime’ इवेंट में नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। अगर आप Apple के नए iPhone 16 Pro या iPhone 16 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं और साथ ही पैसे बचाना चाहते हैं, तो भारत के नजदीक एक ऐसा...

नेशनल डेस्क: टेक्नोलॉजी की दुनिया के दिग्गज ऐपल (Apple) ने सोमवार रात अपने ‘Glowtime’ इवेंट में नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसमें iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इस इवेंट में कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2, और Apple AirPods 4 जैसे नए गैजेट्स भी पेश किए। अगर आप Apple के नए iPhone 16 Pro या iPhone 16 Pro Max खरीदने की सोच रहे हैं और साथ ही पैसे बचाना चाहते हैं, तो भारत के नजदीक एक ऐसा देश है, जहां ये फोन काफी सस्ते मिल सकते हैं।
PunjabKesari
भारत में iPhone 16 की कीमतें:

ऐपल ने अपने नए iPhone 16 सीरीज की कीमतों से यूजर्स को हैरान कर दिया है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमतें पिछले साल के iPhone 15 सीरीज जितनी ही रखी गई हैं। वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमतें पिछले साल के प्रो मॉडल्स की तुलना में थोड़ी कम रखी गई हैं।

  • iPhone 16 की कीमत भारत में 79,900 रुपए से शुरू होती है।
  • iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है।
  • iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपए से शुरू होती है।
  • iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपए से शुरू होती है।

PunjabKesari
कौन से देश में मिलेगा सबसे सस्ता iPhone 16?

Apple ने iPhone 16 सीरीज को फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया है और ये फोन 20 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अगर आप भी लेटेस्ट iPhone खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है कि भारत के मुकाबले किन देशों में ये फोन सस्ते मिल सकते हैं।

Region iphone 16 price iphone 16 plus iphone 16 pro iphone pro max
India 79,900 89,900 1,19,900 1,44,900
US 67,096 75,493 83,891 1,00,686
Dubai 76,687 85,712 96,993 1,31,719
China 70,760 82,556 94,351 1,17,942
Singapore 83,656 89,998 1,02,864 1,22,163
Thailand 74,185 86,590 98,996 1,21,326
Canada 69,897 79,184 89,709 1,08,282
Vietnam 78,272 88,482 98,698 1,19,112
Japan 73,087 81,871 93,584 1,11,153

यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही औंधे मुंह गिरी iPhone 15 और iPhone 14 की कीमतें

अगर आप iPhone 16 सीरीज को विदेश से खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ ऐसे देश हैं जहां ये फोन भारत की तुलना में कम कीमत पर मिल सकते हैं। ये देश आमतौर पर वे होते हैं जहां पर टैक्स और ड्यूटी कम लगती है, जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), हांगकांग, जापान, और दुबई। इन देशों में iPhone 16 की कीमतें भारत से कम होने की संभावना है। इसलिए, अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं या किसी परिचित के माध्यम से iPhone मंगवा सकते हैं, तो इन विकल्पों पर जरूर विचार करें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!