mahakumb

अमेरिका ने रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज को वीजा देने से किया इनकार, परिवार ने बताई वजह

Edited By Mahima,Updated: 15 Aug, 2024 03:11 PM

america refused to give visa to arun yogiraj who made the idol of ramlala

अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाने वाले मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया है। योगीराज को 30 अगस्त से एक सितंबर तक वर्जीनिया में ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 12वें AKKA विश्व कन्नड़...

नेशनल डेस्क: अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाने वाले मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज को अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया है। योगीराज को 30 अगस्त से एक सितंबर तक वर्जीनिया में ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 12वें AKKA विश्व कन्नड़ सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनके अमेरिका जाने की योजना में वीजा के अभाव के कारण अड़चन आ गई है।

परिवार ने जताई निराशा
अरुण योगीराज के परिवार के सदस्य इस वीजा अस्वीकृति से काफी निराश हैं। परिवार ने बताया कि योगीराज की पत्नी विजेता पहले ही अमेरिका पहुंच चुकी हैं, जबकि योगीराज खुद वीजा न मिलने के कारण अमेरिका नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि योगीराज ने सम्मेलन में शामिल होने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन वीजा न मिलने के कारण उनके योजना पर पानी फिर गया।

वीजा खारिज होने का कारण अज्ञात
परिवार के अनुसार, योगीराज ने वीजा के लिए आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज सही ढंग से प्रस्तुत किए थे और आवेदन फॉर्म को भी ठीक से भरा था। बावजूद इसके, उनका वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया। परिवार ने यह भी कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीजा खारिज होने का कारण क्या था।

कौन है अरुण योगीराज 
अरुण योगीराज एक प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं जो कर्नाटक के मैसूर से हैं। उनके परिवार की कई पीढ़ियां इस कला से जुड़ी रही हैं। उनके पिता योगीराज शिल्पी और दादा बसवन्ना शिल्पी भी नामी मूर्तिकार थे। अरुण ने केवल रामलला की मूर्ति ही नहीं, बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण मूर्तियां भी बनाई हैं। उन्हें इंडिया गेट के पास सुभाष चंद्र बोस की 30 फीट की मूर्ति, केदारनाथ में स्थापित भगवान आदि शंकराचार्य की 12 फीट की मूर्ति, और मैसूर में भगवान हनुमान की 21 फीट की मूर्ति बनाने के लिए जाना जाता है। उनकी कला ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई है और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता से कई प्रशंसा प्राप्त की है। अमेरिका से वीजा न मिलने के कारण अरुण योगीराज की अंतरराष्ट्रीय यात्रा और सम्मेलन में भागीदारी प्रभावित हुई है। परिवार इस स्थिति से दुखी है और उम्मीद कर रहा है कि भविष्य में वीजा के मुद्दे का समाधान होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!