Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Nov, 2024 07:11 PM
1940 और 1950 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसा नाम था, जिसे हर कोई जानता था- बेगम पारा। उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने उन्हें उस दौर की सबसे बड़ी स्टार बना दिया था। उन्हें उस समय की ग्लैमर क्वीन के तौर पर पहचाना जाता था। बेगम पारा न केवल अपनी...
नेशनल डेस्क: 1940 और 1950 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसा नाम था, जिसे हर कोई जानता था- बेगम पारा। उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस पर्सनैलिटी ने उन्हें उस दौर की सबसे बड़ी स्टार बना दिया था। उन्हें उस समय की ग्लैमर क्वीन के तौर पर पहचाना जाता था। बेगम पारा न केवल अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर छा गईं, बल्कि उन्होंने दर्शकों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई। बेगम पारा वो पहली एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे पहले बोल्ड फोटोशूट कराया था।
कौन थीं बेगम पारा?
बेगम पारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1939 में की थी, जब उन्होंने फिल्म ‘चांद’ में अभिनय किया। अपनी पहली फिल्म में उन्हें मात्र 1500 रुपए की सैलरी मिली थी, लेकिन उनके अभिनय ने उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में एक बड़ा नाम दिलाया। उनका आकर्षण और खूबसूरती इतनी थी कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम हर जुबां पर था।
पहला बोल्ड फोटोशूट
साल 1951 में बेगम पारा ने लाइफ मैग्जीन के लिए एक बोल्ड फोटोशूट कराया, जो उस समय बेहद चर्चा में आया था। यह फोटोशूट न केवल उनकी ग्लैमरस इमेज को दिखा रहा था, बल्कि उन्होंने भारतीय समाज की पिछड़ी हुई सोच को भी चुनौती दी थी। इस फोटोशूट ने बेगम पारा को एक नई पहचान दी और उनकी तस्वीरें घर-घर पहुंचने लगीं। उस समय, इस तरह का बोल्ड फोटोशूट किसी भी एक्ट्रेस के लिए एक बड़ा कदम था, और बेगम पारा ने समाज के रुढ़िवादी दृष्टिकोण को चुनौती दी।
सैनिक जेब में रखते थे फोटो
बेगम पारा की तस्वीरों ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हलचल मचा दी थी। यहां तक कि कोरिया के खिलाफ युद्ध में लड़ रहे अमेरिकी सैनिक भी उनकी तस्वीरों को अपनी जेब में रखते थे। इस फोटोशूट के बाद बेगम पारा की पहचान न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि दुनिया भर में फैल गई।
बेगम पारा का फिल्मी सफर
बेगम पारा ने अपनी करियर में कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ‘सोनी महिवाल’, ‘नील कमल’, ‘लैला-मजनू’ और ‘किस्मत का खेल’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। हालांकि बेगम पारा ने ज्यादा फिल्में नहीं कीं, लेकिन जो छवि उन्होंने बनाई, वह आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।
बेगम पारा की शादी प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई नासिर खान से हुई थी। यह शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी और इससे उन्हें तीन बच्चे हुए। उनका परिवार सुखी जीवन जीने लगा।
बेगम पारा का निधन
बेगम पारा ने बाद में फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी, लेकिन 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से उन्होंने बॉलीवुड में अपनी वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने दादी का रोल निभाया, जो उनके फिल्मी करियर का आखिरी किरदार साबित हुआ। 2008 में 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी यादें और उनके योगदान को बॉलीवुड हमेशा याद रखेगा। बेगम पारा न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए, बल्कि अपने साहसिक फैसलों और समाज को चुनौती देने के लिए भी याद की जाएंगी।