Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Nov, 2024 07:29 PM
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, और डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराकर फिर से राष्ट्रपति पद हासिल कर लिया है। ट्रंप की जीत का असर अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी...
नेशनल डेस्क: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, और डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराकर फिर से राष्ट्रपति पद हासिल कर लिया है। ट्रंप की जीत का असर अमेरिकी और भारतीय शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। अमेरिकी शेयर बाजार में बड़ी उछाल के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी तेजी देखी गई, जिससे दुनियाभर के बड़े अरबपतियों की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ। एलन मस्क की संपत्ति में तो रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली, और केवल 24 घंटों में उनकी नेटवर्थ में 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की वृद्धि हुई।
डोनाल्ड ट्रंप की एक तारिफ पर एलन मस्क की शेयर बाजार में हुई चांदी
बता दें कि जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में अपना विजयी भाषण दिया, जिसमें उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क का कई बार उल्लेख किया। ट्रंप ने मस्क को "नया सितारा" कहते हुए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "एलन एक सुपर जीनियस हैं। हमें अपने जीनियस लोगों की रक्षा करनी होगी। हमारे पास ऐसे लोग बहुत कम हैं।" ट्रंप ने मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा अमेरिकी अंतरिक्ष क्षेत्र में किए गए प्रयासों की भी सराहना की, जो कि अमेरिका की अंतरिक्ष उन्नति में मील का पत्थर साबित हुए हैं।
दरअसल, चुनाव में मस्क ने खुलकर ट्रंप का समर्थन किया था, और ट्रंप की इस जीत के बाद मस्क के लिए संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं। ट्रंप ने अपने भाषण में करीब पाँच मिनट तक मस्क की उपलब्धियों और योगदानों का जिक्र किया। उन्होंने मस्क को एक अद्वितीय व्यक्ति बताते हुए कहा कि मस्क ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार के लिए दो सप्ताह बिताए। अपने संबोधन में ट्रंप ने मस्क के अनेक कार्यों और अमेरिका के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की।
अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई। डाऊ जोन्स इंडेक्स में 1508 अंकों (3.57%) की बढ़ोतरी हुई और यह 43,729 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, S&P 500 में 2.53% और नैस्डैक में लगभग 3% की तेजी देखी गई। इस उछाल का असर तमाम बड़ी कंपनियों के शेयरों पर पड़ा, जिससे एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे अरबपतियों की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ।
एलन मस्क की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी का सबसे अधिक लाभ एलन मस्क को हुआ। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति में 26.5 अरब डॉलर यानी लगभग 2.23 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 290 अरब डॉलर हो गई। मस्क की इस बढ़ी संपत्ति के पीछे उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई 15% की उछाल है।
टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त उछाल
डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबर के बाद टेस्ला के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया। टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 289.59 डॉलर तक पहुंचा। बाजार बंद होने तक यह 14.75% की वृद्धि के साथ 288.53 डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य अरबपतियों की भी बढ़ी दौलत
एलन मस्क के अलावा अन्य टॉप-10 अरबपतियों की संपत्ति में भी इजाफा हुआ। अमेजन के जेफ बेजोस की संपत्ति में 7.14 अरब डॉलर का इजाफा हुआ, जिससे उनकी कुल संपत्ति 228 अरब डॉलर हो गई। वहीं, लैरी एलिसन ने 9.88 अरब डॉलर, लैरी पेज ने 5.53 अरब डॉलर और वॉरेन बफे ने 7.58 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया।
भारतीय बाजार में भी दिखी तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। बीएसई सेंसेक्स 901.50 अंकों की बढ़त के साथ 80,378.13 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 273.05 अंकों की बढ़त के साथ 24,486.35 के स्तर पर क्लोज हुआ।