Edited By Pardeep,Updated: 24 Mar, 2025 05:18 AM

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के कई जिलों में सोमवार के लिए आंधी-तूफान का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में बादलों की गरज और बिजली चमकने के...
भुवनेश्वरः भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के कई जिलों में सोमवार के लिए आंधी-तूफान का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने रविवार शाम के बुलेटिन में कहा कि तटीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। तटीय ओडिशा और आंतरिक क्षेत्रों में शनिवार को हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि गंजम जिले में भारी बारिश हुई।
रंगीलुंडा में सबसे अधिक यानी आठ सेमी बारिश दर्ज की गई, उसके बाद छत्रपुर में सात सेमी और अस्का, बुगुडा तथा गंजम में पांच-पांच सेमी बारिश दर्ज की गई। पुरी जिले के काकटपुर और गोप में भी पांच-पांच सेमी बारिश हुई। आईएमडी ने राज्य में अगले चार से पांच दिनों में दिन के तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का भी अनुमान जताया है।