Updated: 25 Nov, 2024 03:27 PM
पंजाब केसरी समूह के प्रबंध निदेशक श्री अमित चोपड़ा और सरोवर समूह के प्रबंध निदेशक अजय बकाया ने दिल्ली में करारनामे पर दस्तखत किए। इस अवसर पर पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अरूष चोपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
नई दिल्ली। जालंधर में नवनिर्मित होटल पार्क (PARK PLAZA) प्लाजा शहर का सबसे बड़ा होटल है। 80 कमरे, विशाल बैंक्वेट हॉल और फाइव स्टार की सभी सुविधाएं अत्याधुनिक तकनीक के साथ इस होटल में उपलब्ध हैं। शहर के दिल में स्थित इस होटल के संचालन के लिए पंजाब केसरी समूह (Punjab Kesari Group, Jalandhar) ने सरोवर ग्रुप ऑफ होटल्स एंड रिजॉर्ट्स (Sarovar Group of Hotels and Resorts) के साथ करार किया है।
पंजाब केसरी समूह के प्रबंध निदेशक श्री अमित चोपड़ा (Mr. Amit Chopra, Managing Director, Punjab Kesari Group) और सरोवर समूह के प्रबंध निदेशक अजय बकाया (Mr. Ajay Bakaya, Managing Director, Sarovar Group) ने दिल्ली में करारनामे पर दस्तखत किए। खुशनुमा माहौल में हस्ताक्षर किए गए और फिर दोनों प्रबंध निदेशकों ने हाथ मिलाया। इस अवसर पर पंजाब केसरी समूह के निदेशक श्री अरूष चोपड़ा (Mr. Aroosh Chopra, Director, Punjab Kesari Group) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जालंधर का सर्वोत्तम होटल: अमित चोपड़ा
श्री अमित चोपड़ा ने बताया कि पार्क प्लाजा, जालंधर शहर के सर्वोत्तम होटल के रूप में बनकर तैयार हुआ है। बेहतरीन सुविधाओं के साथ शुरू किया गया यह होटल उच्च गुणवत्ता के मानकों को बनाए रखते हुए अतिथियों की सेवा करेगा। पार्क प्लाजा ने खेल उद्योग नगर जालंधर की बहुत बड़ी कमी को पूरा कर दिया।
कमरों में लग्जरी के साथ अपनेपन का अहसास
होटल के कमरों को तैयार करने में इस बात का ख्याल रखा गया है कि मेहमानों को पांच सितारा होटल से भी बढ़कर लग्जरी का अनुभव हो। साथ ही घर जैसे अपनेपन का अहसास भी बना रहे। इसके लिए जहां होटल के कमरों में सजावट पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है, वहीं वह सभी सुविधाएं कमरे में उपलब्ध कराई गई हैं जो अपने घर में होती हैं। आरामदायक बेड और बैठने की सुविधा के साथ कमरों के रंग आंखों को सुख देने वाले रखे गए हैं।
बैंक्वेट हॉल के क्या है कहने !
पार्क प्लाजा जालंधर होटल में बनाया गया बैंक्वेट हॉल काफी विशाल है। काफी बड़े क्षेत्रफल में सजाया गया बैंक्वेट हॉल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। शानदार सजावट और चमचमाती रोशनी के बीच हॉल का नजारा लाजवाब दिखाई देता है। करीब एक हजार लोगों की क्षमता वाला बैंक्वेट हॉल शहर की बड़ी जरूरत थी जो अब पूरी हो गई है। पंजाब में शादी बड़े धूम-धड़ाके से होती है। बड़ी संख्या में रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के लोग शादी या अन्य समारोहों में शामिल होते हैं। ऐसे में बैंक्वेट हॉल छोटा हो तो मजा किरकिरा हो जाता है। पार्क प्लाजा होटल के आ जाने से अब लोगों को परेशानी नहीं होगी।
शानदार बिल्डिंग और अत्याधुनिक सुविधाएं
पार्क प्लाजा जालंधर की बिल्डिंग शानदार है और उसके भीतर सभी सुविधाएं अत्याधुनिक। आधुनिक तकनीक के साथ सेवा का बेहतरीन उदाहरण है यह होटल। शहर के बीचों-बीच पुलिस लाइन क्षेत्र में स्थित होटल हर तरह के मेहमानों के लिए बेहद सुविधाजनक है। चाहे होटल तक पहुंचना हो या फिर यहां से शहर के किसी हिस्से में जाना, दोनों ही आसान है। व्यवसाय के सिलसिले में यात्रा करने वाले मेहमानों के लिए यह होटल पूरी तरह से अनुकूल है। होटल में अत्याधुनिक कमरों के साथ कान्फ्रेंस और मीटिंग करने के लिए हाईटेक सुविधाओं से युक्त कक्ष तैयार किए गए हैं। यहां तकनीक से लैस व्यवसाय केंद्र की सुविधा भी है। वाहनों के लिए यहां पर पर्याप्त पार्किंग क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है। सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सीसीटीवी से लेकर अन्य हाईटेक व्यवस्था यहां की गई है।
जायका उम्दा हो इस पर है खास तवज्जो
पार्क प्लाजा जालंधर में रहना सुखद अहसास कराएगा तो खाना दिल जीत लेगा। व्यंजनों का जायका उम्दा हो इस पर खास तवज्जो दी गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शेफ यहां पर दिल लगाकर पकवान तैयार करेंगे और बेहद खूबसूरती के साथ उसे मेहमानों को परोसा जाए, इसका खास ख्याल रखा जाएगा। पांच सितारा होटल में न केवल हिन्दुस्तानी बल्कि हर तरह के पकवानों को उत्कृष्टता के साथ तैयार करने और परोसने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
अतिथि देवो भव: की भावना है मूल मंत्र
पार्क प्लाजा जालंधर ने ‘अतिथि देवो भव:’ की भावना को मूल मंत्र बनाया है। भारत में आतिथ्य संस्कार है और अतिथि को देव मानने की परंपरा है। संस्कार और परंपरा दोनों का पालन करते हुए होटल में पहुंचने वाले सभी मेहमानों का स्वागत और उनकी सेवा में किसी तरह की कमी नहीं आए, इसका ख्याल रखने का निर्देश एक-एक होटल कर्मी को दिया गया है। मेहमान खुश होकर विदा हों, इस पर होटल प्रबंधन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।