Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Apr, 2025 06:09 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस गंभीर घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर बुधवार को दिल्ली लौट आए हैं।
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस गंभीर घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर बुधवार को दिल्ली लौट आए हैं।
आज शाम प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में देश की सुरक्षा को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी पीएम आवास पहुंच गए हैं और वो इस बैठक में शामिल होंगे। CCS बैठक में देश की सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होती है, खासकर जब कोई बड़ा आतंकी हमला हुआ हो। सरकार अब इस हमले को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गई है और आतंकियों को जवाब देने की तैयारी कर रही है।