गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे अहम बैठक, बारिश-बाढ़ से निपटने की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Edited By Utsav Singh,Updated: 23 Jun, 2024 10:25 AM

amit shah important meeting today preparations deal with rain and floods

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आने की सूरत में उससे निपटने की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे।

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आने की सूरत में उससे निपटने की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे। हर साल मानूसन में बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से बिहार, असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े हिस्से जलमग्न हो जाते हैं। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘गृह मंत्री देश में बाढ़ प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा करने के वास्ते रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।''

PunjabKesari

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और कुछ अन्य राज्यों को भी मानसून के दौरान भूस्खलन और बारिश से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। हाल के वर्षों में तमिलनाडु, केरल और जम्मू कश्मीर में भी बाढ़ आयी है। अधिकारियों के अनुसार, अभी असम में बाढ़ से 19 जिलों में करीब 3.90 लाख लोग प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 37 पर पहुंच गयी है जबकि एक व्यक्ति लापता है। 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!