Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 May, 2024 01:02 PM
Ampere Electric अपने स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती की है। Ampere ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Reo Li Plus और Magnus EX के दाम कम किए हैं। Reo Li Plus को अब 69,900 रुपये की...
ऑटो डेस्क. Ampere Electric अपने स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में 10 हजार रुपये तक की कटौती की है। Ampere ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Reo Li Plus और Magnus EX के दाम कम किए हैं। Reo Li Plus को अब 69,900 रुपये की जगह सिर्फ 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं। Magnus EX को आप 104,900 रुपये की जगह सिर्फ 94,900 रुपये में खरीद सकते हैं।
Reo Li Plus Electric Scooter की खासियत
Reo Li Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 120 किलोग्राम तक वजन सहने में सक्षम है। फुल चार्ज करने पर हम इससे 70 किमी तक का सफर तय कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है।
Magnus EX Electric Scooter की खासियत
Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 80 किमी से 100 किमी तक का सफर तय कर सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे से 7 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिमूवेबल बैटरी पैक, अलग-अलग राइड मोड, बड़ी सीट और प्रीमियम मेटालिक कलर्स में पेश किए हैं।