Edited By Mahima,Updated: 08 Feb, 2024 10:59 AM
रेलवे विभाग अमृतसर के रेलवे स्टेशन को रि-डवपलमेंट करने का फैसला लिया था। अब रेलवे विभाग ने रि-डवपलमेंट के मास्टर प्लान में कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला किया है।
नेशनल डेस्क: रेलवे विभाग अमृतसर के रेलवे स्टेशन को रि-डवपलमेंट करने का फैसला लिया था। अब रेलवे विभाग ने रि-डवपलमेंट के मास्टर प्लान में कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। 4 साल पहले वर्ष 2020 में जारी Udi प्रिंट में स्टेशन की बिल्डिंग का बाहरी लुक मॉर्डन आर्किटेक्ट से इंस्पायर था, लेकिन अब नए Udi प्रिंट में स्टेशन को सिख हेरिटेज का लुक दिया गया है। बता दें की इस प्रिंट को अमलीरूप देने के लिए रेलवे 849 करोड़ खर्च करेगी। 54 पेज के इसके मास्टर प्लान के अनुसार स्टेशन का दायरा 266 एकड़ तक बढ़ा दिया जाएगा, जो कि वर्तमान स्टेशन से चार गुणा बड़ा होगा।
सभी प्लेटफार्म ट्रॉली लेवल पर होंग और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ना नहीं पड़ेगा। स्टेशन बिल्डिंग एरिया को 7 भागों में बांटा जाएगा, जिसका कुल एरिया 135890 स्क्वायर मीटर होगा। स्टेशन में एंट्री और एक्जिट के लिए जो पुल बनेगा, उसमें एक साथ 1500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। हर प्लेटफॉर्म में लिफ्ट और स्मार्ट स्क्रीन लगेगी और स्मार्ट शौचालय भी बनेगा।
स्टेशन में बनेगी 5 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग
स्टेशन पर 3 जगह पार्किंग की व्यवस्था होगी, जहां इसमें 754 फोर ह्वीलर, 302 टू ह्वीलर और 147 ऑटो खड़े हो सकेंगे। स्टेशन के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में सरफेस पार्किंग होंगी। उत्तरी हिस्से की सरफेस पार्किंग में 400 वाहन पार्क होंगे। दक्षिणी हिस्से में करीब 290 वाहन पार्क हो पाएंगे। वहीं उत्तरी हिस्से में पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किग बनेगी, जिसकी क्षमता 514 फोरव्हीलर वाहनों की है।
2058 तक हर घंटे 1 लाख लोगों के आने का अनुमान
2018: हर घंटे 4890 यात्री आते-जाते थे, 2023 में 5567 हो गए। रेलवे के अनुसार 2038 तक 7769 और 2058 में 1,06,033 तक पहुंच जाएगी। सभी 17 प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक्सीलेटर और लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी, जिसमें एक समय में हजारों चौपहिया-दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। वेटिंग रूम में 1800 लोगों के एकसाथ बैठ पाएंगे।