mahakumb

अमूल ने दूध की कीमत घटाई, नई कीमतें हुई जारी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jan, 2025 06:46 PM

amul cuts milk prices by rs 1 consumers will get relief

देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। यह पहला मौका है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इस तरह की कटौती की है। अब अमूल गोल्ड, अमूल...

नेशनल डेस्क: देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद है। यह पहला मौका है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इस तरह की कटौती की है। अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें 1 रुपये से कम हो गई हैं।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:

  • अमूल गोल्ड – ₹66 से घटकर ₹65
  • अमूल फ्रेश – ₹54 से घटकर ₹53
  • अमूल टी स्पेशल – ₹62 से घटकर ₹61

इस कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं को रोजाना के खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन परिवारों को जिनकी दिनचर्या में अमूल का दूध महत्वपूर्ण हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: 16 साल की स्कूली छात्रा से दुराचार और धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गोलियां भी बरसाई

 

कटौती के कारण

यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती की है, खासकर जब पहले दूध की कीमतों में वृद्धि की जा चुकी थी। हालांकि, अमूल ने इस कटौती के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम मानते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमूल ने यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए और उपभोक्ताओं के हित में लिया है।

यह भी पढ़ें: भिखारी बनकर इंफ्लुएंसर ने किया दिलचस्प एक्सपेरिमेंट, दिनभर की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश

 

वृद्धि के बाद पहली कटौती

पिछले कुछ महीनों में दूध की कीमतों में वृद्धि हुई थी, जिससे आम उपभोक्ताओं पर वित्तीय दबाव बढ़ा था। इस कटौती के बाद अमूल के उत्पादों की कीमतों में थोड़ी राहत मिलने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अमूल की यह कटौती निश्चित रूप से एक सकारात्मक कदम माना जा रही है, क्योंकि इससे दूध खरीदने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!