लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अमूल का आम आदमी को झटका, 2 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम

Edited By Yaspal,Updated: 02 Jun, 2024 09:41 PM

amul gives a shock to the common man increases the price of milk by rs 2

देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अमूल ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। कीमतें कल से लागू होंगी।

नेशनल डेस्कः देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अमूल ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है। कीमतें कल से लागू होंगी। संशोधित कीमतों के साथ ही अमूल ताजा दूध की एक लीटर थैली अब 54 रुपये में उपलब्ध होगी, एक लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपये में बेची जाएगी और गाय के दूध की एक लीटर थैली की कीमत 56 रुपये होगी, अमूल ए2 भैंस के दूध की थैली की कीमत 56 रुपये होगी। मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर सभी बाजारों पर लागू है। अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने स्पष्ट किया कि दूध की कीमतों में वृद्धि गुजरात पर लागू नहीं है और नई दरें केवल मुंबई, कोलकाता और दिल्ली सहित अन्य बाजारों के लिए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी वैरिएंट) की कीमत 02 फरवरी 2023 की रात डिस्पैच (3 फरवरी 2023 की सुबह) से ऊपर की ओर संशोधित की गई है।" कंपनी ने कहा कि नई कीमतें शुक्रवार सुबह से प्रभावी होंगी। इस मूल्य संशोधन के साथ, अमूल ताजा दूध का एक लीटर पाउच अब 54 रुपये में उपलब्ध होगा, अमूल गोल्ड का एक लीटर 66 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि गाय के दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 56 रुपये होगी, अमूल ए2 भैंस दूध पाउच की कीमत अब 70 रुपये होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!