Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Mar, 2025 12:43 PM

प्रेम के नाम पर धोखा और शोषण करने वाले एक ऐसे दरिंदे का पर्दाफाश हुआ है जो एड्स से पीड़ित है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी बीमारी को छुपाकर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी।
नेशनल डेस्क: प्रेम के नाम पर धोखा और शोषण करने वाले एक ऐसे दरिंदे का पर्दाफाश हुआ है जो एड्स से पीड़ित है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी बीमारी को छुपाकर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी। आरोपी पिछले 12 सालों से मासूम लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था। bइस दरिंदे की करतूतों का खुलासा तब हुआ जब इसने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर लिया। 22 मार्च 2024 को अहमदाबाद के असारवा में एक सामाजिक कार्यक्रम से 16 साल की लड़की अचानक गायब हो गई। परिवार ने शाहीबाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीन महीने तक लड़की की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामला एफ डिवीजन पुलिस को सौंपा गया। लड़की के पिता ने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की।
पुलिस ने आखिरकार लड़की को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा से ढूंढ निकाला। लड़की को अगवा करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 10 सालों से एड्स से पीड़ित है और उसने 6 से ज्यादा लड़कियों को अपना शिकार बनाया है।
प्रेम जाल में फंसाकर किया शोषण
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की के पिता के व्यवसायिक स्थान के पास ही काम करता था। उसने परिवार से जान-पहचान बढ़ाई और उनके घर और सामाजिक कार्यक्रमों में आने-जाने लगा। धीरे-धीरे उसने लड़की को अपने जाल में फंसा लिया और उससे शादी करने का वादा किया। 22 मार्च को जब लड़की अपने परिवार के साथ असारवा में एक कार्यक्रम में गई थी तो आरोपी ने उसे बारेजा स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया और वहीं छिपा दिया। इस घिनौने काम में उसके भाई और मां ने भी उसका साथ दिया। आरोपी लड़की को उसी घर में खाना पहुंचाता था और बाहर से ताला लगाकर चला जाता था ताकि किसी को शक न हो।
वकील की सलाह पर हुआ फरार
पुलिस के मुताबिक आरोपी के वकील ने उसे सलाह दी थी कि लड़की नाबालिग है इसलिए जब तक वह बालिग नहीं हो जाती तब तक उसे लेकर कहीं दूर भाग जाओ। वकील की सलाह पर आरोपी लड़की को लेकर सूरत औरंगाबाद बीड हैदराबाद नागपुर और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ले गया। इसके बाद वह अपने चाचा के घर अंबिकापुर में रुका। फिर कोतमा में उसके बुआ के बेटे ने उसे एक किराए का मकान दिलवाया जहां से उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कर रही है जांच
एड्स पीड़ित आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसे शाहीबाग पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने एड्स से पीड़ित होने के बावजूद 6 से ज्यादा लड़कियों को क्यों अपना शिकार बनाया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं।