IGI एयरपोर्ट पर कर्मचारी ने चुराए 75 स्मार्टफोन, पुलिस ने ऐसे पकड़ा...समान चढ़ाने और उतारने का काम कर रहा था आरोपी

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Mar, 2025 05:28 PM

an employee stole 75 smartphones at igi airport

दिल्ली पुलिस ने लाखों रुपए के स्मार्टफोन की चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोनू उर्फ निखिल कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने अब तक 36 चोरी किए गए स्मार्टफोन बरामद किए हैं। यह मामला तब सामने आया जब 6 फरवरी...

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने लाखों रुपए के स्मार्टफोन की चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोनू उर्फ निखिल कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने अब तक 36 चोरी किए गए स्मार्टफोन बरामद किए हैं। यह मामला तब सामने आया जब 6 फरवरी को 'कार्गो सर्विसेज' के बिक्री और मार्केटिंग प्रमुख संजय यादव ने ई-प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

ऐसे हुआ खुलासा
संजय यादव ने बताया कि 27 जनवरी को कंपनी ने अपने नोएडा फेज 2 स्थित गोदाम से इंदौर के एक स्टोर के लिए 280 ब्रांडेड स्मार्टफोन भेजे थे। इन स्मार्टफोनों को चार पीवीसी बक्सों में पैक किया गया था। शिकायत के मुताबिक, 75 फोन वाले एक बॉक्स में से एक फोन गायब था। इसके बाद पुलिस ने अपराधियों का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई। हवाई अड्डे के 'कार्गो लोडिंग और स्टोरेज एरिया' के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। फिर, पुलिस ने चोरी हुए फोन की तकनीकी निगरानी शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी के फोन कुछ खरीदारों तक पहुंचे थे, जिन्होंने उन्हें ईस्ट पटेल नगर के मोबाइल डीलर सुमन कुमार से खरीदा था।

फोन की खरीद-फरोख्त की जांच
पूछताछ करने पर सुमन ने बताया कि उसने अरुण शर्मा से 26 लाख रुपए से अधिक कीमत के 27 फोन खरीदे थे। सुमन ने बाद में उन फोन को ग्राहकों को बेचा। जब ग्राहक बिल न होने के कारण फोन वापस करने लगे, तो सुमन ने उन्हें अरुण शर्मा को लौटा दिया। पुलिस ने फिर अरुण शर्मा का पता लगाया, जिन्होंने पूछताछ में बताया कि उसने मथुरा के साहिल से 34 चोरी के फोन खरीदे थे। इनमें से 27 फोन सुमन को बेचे गए थे, जबकि 7 फोन उसके पास बाकी थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। एक फोन गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने चिंटू से खरीदा था, जो एक स्थानीय दुकानदार था। पूछताछ में चिंटू ने स्वीकार किया कि उसने निखिल कुमार से दो लाख रुपए में दो फोन खरीदे थे और ऑनलाइन भुगतान का सबूत भी दिया। इससे पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली।

आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस के अनुसार, निखिल कुमार ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 'ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी' के लिए माल चढ़ाने और उतारने का काम कर रहा था। निखिल कुमार ने बताया कि उसने एक सुनसान पार्किंग क्षेत्र में एक कंटेनर में स्मार्टफोन की खेप रखे जाते देखे और मौके का फायदा उठाते हुए एक बक्सा चुरा लिया। उसने चोरी किए गए फोन को हवाई अड्डे के एक पुराने कंटेनर में छिपा दिया और बाद में उन्हें बाहर निकाल लिया। निखिल ने इन फोन को अपने दोस्त साहिल और दुकानदार चिंटू को बेचा।

पुलिस ने 36 स्मार्टफोन किए बरामद
निखिल कुमार की गिरफ्तारी से 36 चोरी किए गए स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। पुलिस अब साहिल की गिरफ्तारी और बाकी के चोरी किए गए उपकरणों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!