आंध्र प्रदेश: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 40 घायल

Edited By Pardeep,Updated: 09 Jan, 2025 06:22 AM

6 devotees killed 40 injured in stampede at tirupati temple

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। दरअसल, सुबह से ही हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट...

नेशनल डेस्कः आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्रों के पास भगदड़ मचने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। दरअसल, सुबह से ही हजारों श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन के लिए तिरुपति के विभिन्न टिकट केंद्रों पर कतार में खड़े थे। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई थी।

भगदड़ मचने से वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। हालात बिगड़ता देख तिरुपति पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि दर्शन के लिए टॉकन की लाइन में करीब 4,000 लोग लगे थे। 

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 4 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं राज्य की गृहमंत्री अनीता ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। 


सीएम चंद्रबाबू ने कहा, "तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कई भक्तों की मौत ने मुझे स्तब्ध कर दिया है। यह दुखद घटना, जो उस समय घटी जब भक्त बड़ी संख्या में टोकन के लिए एकत्र हुए थे, ने मुझे बहुत परेशान किया। उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने की सूचना के मद्देनजर, मैंने उच्च अधिकारियों को मौके पर जाने और राहत उपाय करने का निर्देश दिया है। ताकि घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके। मैं समय-समय पर जिला और टीटीडी अधिकारियों से बात कर रहा हूं और स्थिति का जायजा ले रहा हूं।"

सरकार की ओर से जारी बयान में घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। गृह मंत्री अनिता ने तिरुपति जिले के एसपी सुब्बारायडू से फोन पर बात की और विस्तृत जानकारी ली।

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "मैं माननीय गृह मंत्री से रूइया अस्पताल के आपातकालीन सेवा विभाग में स्थिति को नियंत्रित करने का अनुरोध करता हूं. गृहमंत्री ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए हैं।"  

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
पीएम ने इस हादसे को लेकर कहा, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ से दुखी हूं. मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आंध्र प्रदेश सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।" 

राहुल गांधी ने जताया दुख
इस हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, "तिरुपति में मची त्रासद भगदड़ बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस कठिन समय के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं।" 

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट 
अरविंद केजरीवाल ने भी इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,  "तिरूपति मंदिर में हुआ ये हादसा बेहद दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. भगवान से प्रार्थना है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!