Edited By Pardeep,Updated: 24 Jul, 2023 06:08 AM
![andhra pradesh will have the tallest statue of lord shri ram](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_7image_02_02_12401486200-ll.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल शहर में भगवान राम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आधारशिला रखी। शाह ने उम्मीद जताई कि यह प्रतिमा कुरनूल को भगवान राम के प्रति भक्ति से ‘सराबोर' कर देगी।
नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आंध्र प्रदेश के कुरनूल शहर में भगवान राम की 108 फुट ऊंची प्रतिमा की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आधारशिला रखी। शाह ने उम्मीद जताई कि यह प्रतिमा कुरनूल को भगवान राम के प्रति भक्ति से ‘सराबोर' कर देगी।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘आंध्र प्रदेश के कुरनूल में श्री राघवेंद्र स्वामी मठ द्वारा बनाई जाने वाली प्रभु श्री रामचन्द्र जी की 108 फुट ऊंची प्रतिमा की आधारशिला रखी।'' उन्होंने उम्मीद जताई की कि यह विशाल प्रतिमा लोगों को भारत की समृद्ध और शाश्वत सभ्यता के मूल्यों के प्रति आस्था बनाए रहने के लिए प्रेरित करेगी।