mahakumb

मुझे बचा लीजिए, सर...कुवैत गई आंध्र प्रदेश की एक महिला ने मंत्री राम प्रसाद रेड्डी से की अपील

Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Sep, 2024 04:40 PM

andhra pradesh woman from who went to kuwait appealed to minister reddy

जीविका के लिए कुवैत गई आंध्र प्रदेश की एक महिला ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि उसके नियोक्ता के हाथों उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहना पड़ा है। वीडियो में अन्नामय्या जिला जिले की रहने वाली कविता ने आंध्र प्रदेश के मंत्री राम प्रसाद...

नेशनल डेस्क. जीविका के लिए कुवैत गई आंध्र प्रदेश की एक महिला ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि उसके नियोक्ता के हाथों उसे गंभीर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न सहना पड़ा है।

PunjabKesari

वीडियो में अन्नामय्या जिला जिले की रहने वाली कविता ने आंध्र प्रदेश के मंत्री राम प्रसाद रेड्डी से उसे बचाने की अपील की है। कविता ने कहा, "कृपया मुझे बचा लीजिए, सर। यहां मुझे अत्याचार सहना पड़ रहा है। मेरे दो बच्चे और एक अपंग पति हैं। मैंने उनके लिए कुवैत आई थी, लेकिन यहां मुझे अन्याय सहना पड़ रहा है।"

कविता का कहना है कि उसके नियोक्ता ने उसे कुवैत में एक कमरे में बंद कर दिया और उसे खाना नहीं दिया। उसने आरोप लगाया कि उसे उसके कार्यस्थल पर घर में नजरबंद कर दिया गया और यात्रा के एजेंट ने उसे धमकी दी और उसका फोन ब्लॉक कर दिया, जिससे वह परिवार या अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रही।

PunjabKesari

कविता की अपील का जवाब देते हुए मंत्री राम प्रसाद रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कविता की सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप की मांग की है। कविता का मामला उन कई प्रवासी श्रमिकों की पीड़ा को उजागर करता है, जो खाड़ी देशों में उत्पीड़न और शोषण का सामना करते हैं, जहां उनका कानूनी दर्जा स्थानीय नियोक्ताओं पर निर्भर होता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!