Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Oct, 2023 07:29 PM
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू इस महीने के अंत तक भारत वापिस आ रही है। पाकिस्तान में उसके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है। भारत आने की अंजू ने तैयारी शुरू कर दी है। अंजू ने एक मीडिया संस्थान में बातचीत के दौरान यह सब बातें कही। अंजू ने कहा...
नेशनल डेस्क: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू इस महीने के अंत तक भारत वापिस आ रही है। पाकिस्तान में उसके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है। भारत आने की अंजू ने तैयारी शुरू कर दी है। अंजू ने एक मीडिया संस्थान में बातचीत के दौरान यह सब बातें कही। अंजू ने कहा कि वह सुरक्षा एसिजेंयों और पुलिस के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। मेरे पास सभी सवालों के जवाब हैं। अंजू का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया है। वो जो भी कर रही है अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रही है।
मुझे मेरे बच्चों के पास वापस आना है
अंजू ने कहा कि, 'मुझे मेरे बच्चों के पास वापस आना है, मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है।' अलवर लौटकर अपने बच्चों से बात करूंगी, उनके सभी सवालों का जवाब दूंगी। अंजू ने कहा कि अगर मेरे बच्चे भारत रहना चाहते हैं, तो भारत में रहेंगे और अगर वो पाकिस्तान में रहना चाहेंगे तो वो उनको लेकर वापस पाकिस्तान लौट जाएगी। पति अरविंद से तो मेरा पहले से ही संबंध टूट चुका है। उसने मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया। जब मैं पाकिस्तान पहुंची तो सबसे पहले अपनी बहन को फोन किया। मेरे माता-पिता को पल-पल की जानकारी थी।
नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ गई
अंजू का कहना है कि वह एक सप्ताह के लिए पाकिस्तान आई थी। नसरुल्लाह को जानने और समझने के बाद वह उससे शादी करना चाहती थी। उसने सोचा था कि वह पहले पाकिस्तान जाएगी फिर नसरुल्लाह को भारत लाकर अपने माता-पिता से मिलवाएगी और उसके बाद शादी करेंगे। लेकिन हालात ऐसे बन गए कि उसे नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ गई। अंजू ने कहा कि उसकी मंशा गलत नहीं थी जब वह पाकिस्तान आई तो पूरे कानूनी तौर पर आई थी।
अंजू के वापस आने पर मिलेंगे इन सवालों के जवाब
- क्या इस महीने के अंत में अंजू सच में भारत आ जाएगी, क्योंकि इससे पहले भी वो कहती आई थी कि वो जल्द भारत लौटेगी लेकिन आई नहीं है।
- अंजू मुस्लिम धर्म अपनाकर फातिमा बन चुकी है, क्या परिवार वाले और बच्चे उसे स्वीकार करेंगे?
- पति अरविंद ने अंजू के खिलाफ केस दर्ज कराया है, भारत वापिस आने पर क्या पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।
- क्या अंजू के भारत लौटने पर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस के सवालों का सामना कर पाएगी।
बता दें कि, 20 जुलाई को घर से जयपुर के लिए निकली अंजू पाकिस्तान पहुंच गई थी। अंजू ने परिवार को बताया था कि वह लाहौर में अपनी सहेली के घर आई है और हफ्ते भर में वापिस आ जाएगी। लेकिन बाद में पति अरविंद को पता लगा कि वह पाकिस्तान में अपनी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला में गई है। इसके पति ने अंजू के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।