mahakumb

पाकिस्तान से भारत वापस आ रही अंजू, बोली- सुरक्षा एजेंसियों के हर सवालों का जवाब देने को तैयार हूं

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Oct, 2023 07:29 PM

anju is returning to india from pakistan

राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू इस महीने के अंत तक भारत वापिस आ रही है। पाकिस्तान में उसके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है। भारत आने की अंजू ने तैयारी शुरू कर दी है। अंजू ने एक मीडिया संस्थान में बातचीत के दौरान यह सब बातें कही। अंजू ने कहा...

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू इस महीने के अंत तक भारत वापिस आ रही है। पाकिस्तान में उसके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है। भारत आने की अंजू ने तैयारी शुरू कर दी है। अंजू ने एक मीडिया संस्थान में बातचीत के दौरान यह सब बातें कही। अंजू ने कहा कि वह सुरक्षा एसिजेंयों और पुलिस के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है। मेरे पास सभी सवालों के जवाब हैं। अंजू का कहना है कि उसने कुछ गलत नहीं किया है। वो जो भी कर रही है अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रही है। 
PunjabKesari
मुझे मेरे बच्चों के पास वापस आना है
अंजू ने कहा कि, 'मुझे मेरे बच्चों के पास वापस आना है, मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है।' अलवर लौटकर अपने बच्चों से बात करूंगी, उनके सभी सवालों का जवाब दूंगी। अंजू ने कहा कि अगर मेरे बच्चे भारत रहना चाहते हैं, तो भारत में रहेंगे और अगर वो पाकिस्तान में रहना चाहेंगे तो वो उनको लेकर वापस पाकिस्तान लौट जाएगी। पति अरविंद से तो मेरा पहले से ही संबंध टूट चुका है। उसने मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया। जब मैं पाकिस्तान पहुंची तो सबसे पहले अपनी बहन को फोन किया। मेरे माता-पिता को पल-पल की जानकारी थी। 
PunjabKesari
नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ गई
अंजू का कहना है कि वह एक सप्ताह के लिए पाकिस्तान आई थी। नसरुल्लाह को जानने और समझने के बाद वह उससे शादी करना चाहती थी। उसने सोचा था कि वह पहले पाकिस्तान जाएगी फिर नसरुल्लाह को भारत लाकर अपने माता-पिता से मिलवाएगी और उसके बाद शादी करेंगे। लेकिन हालात ऐसे बन गए कि उसे नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ गई। अंजू ने कहा कि उसकी मंशा गलत नहीं थी जब वह पाकिस्तान आई तो पूरे कानूनी तौर पर आई थी। 

अंजू के वापस आने पर मिलेंगे इन सवालों के जवाब

  • क्या इस महीने के अंत में अंजू सच में भारत आ जाएगी, क्योंकि इससे पहले भी वो कहती आई थी कि वो जल्द भारत लौटेगी लेकिन आई नहीं है। 
  • अंजू मुस्लिम धर्म अपनाकर फातिमा बन चुकी है, क्या परिवार वाले और बच्चे उसे स्वीकार करेंगे? 
  • पति अरविंद ने अंजू के खिलाफ केस दर्ज कराया है, भारत वापिस आने पर क्या पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है।
  • क्या अंजू के भारत लौटने पर सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस के सवालों का सामना कर पाएगी।


PunjabKesari
बता दें कि, 20 जुलाई को घर से जयपुर के लिए निकली अंजू पाकिस्तान पहुंच गई थी। अंजू ने परिवार को बताया था कि वह लाहौर में अपनी सहेली के घर आई है और हफ्ते भर में वापिस आ जाएगी। लेकिन बाद में पति अरविंद को पता लगा कि वह पाकिस्तान में अपनी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दीर बाला में गई है। इसके पति ने अंजू के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!