Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Mar, 2025 04:12 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3 मार्च 2025 को पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का मामला अब और भी जटिल हो गया है। मुस्कान रस्तोगी, जो कि इस हत्या की मुख्य आरोपी है, के साथ उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की हत्या की।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 3 मार्च 2025 को पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या का मामला अब और भी जटिल हो गया है। मुस्कान रस्तोगी, जो कि इस हत्या की मुख्य आरोपी है, के साथ उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की हत्या की। अब इस मामले में नया मोड़ आया है, और एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। पुलिस जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि मुस्कान की मां कविता रस्तोगी भी इस मामले में संदिग्ध हो सकती है। यही नहीं, सौरभ के परिवार ने मुस्कान के घर वालों पर पैसों को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो अब जांच के दायरे में आ गए हैं।
मुस्कान की सौतेली मां का काला सच
यह मामला और भी हैरान कर देने वाला बन गया जब यह सामने आया कि मुस्कान की मां कविता रस्तोगी, जो मीडिया के सामने आकर अपनी बेटी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रही थी, असल में मुस्कान की सौतेली मां है। इस खुलासे ने मामले की जांच को एक नया मोड़ दे दिया है। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मुस्कान के परिवार का इस हत्या में कोई हाथ था, और क्या उनकी भूमिका साजिश में थी।
सौरभ के बैंक खातों से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे
सौरभ राजपूत के बैंक खातों से जो जानकारी मिली है, उसने पूरे मामले को पलट कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार सौरभ के अकाउंट में करीब 6 लाख रुपये थे। इनमें से एक लाख रुपये सौरभ ने मुस्कान के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सौरभ के बैंक खाते से पैसे मुस्कान की मां कविता के बैंक खाते में भी ट्रांसफर हुए थे। अब पुलिस इस पैसों के ट्रांजेक्शन का गहनता से अध्ययन कर रही है ताकि यह पता चल सके कि ये पैसे किस उद्देश्य से इस्तेमाल हुए थे।
मुस्कान और उसके परिवार का साजिश में हाथ
सौरभ के भाई बबलू ने मुस्कान और उसके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि सौरभ ने लंदन से लाखों पाउंड भेजे थे, जो मुस्कान के परिवार के खातों में आए थे। बबलू के मुताबिक, इन पैसों का इस्तेमाल मुस्कान के परिवार ने मकान खरीदने और आईफोन जैसी महंगी चीजों को खरीदने में किया। इसके अलावा बबलू ने कहा कि उन्हें साहिल शुक्ला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और न ही उनके परिवार ने कभी साहिल को देखा था।
मुस्कान की मां कविता का बयान
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने एक बयान में कहा, "मैं चाहती हूं कि सभी बच्चे अपने माता-पिता से कुछ न छिपाएं। मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने उसे बार-बार पूछा था कि उसे क्या परेशानी है, लेकिन वह मुझसे सब कुछ छिपाती रही। अगर वह हमसे कुछ शेयर करती, तो शायद आज वह जेल में नहीं होती। हमें नहीं पता कि उसे किसी ने ब्रेनवॉश किया या उसने ड्रग्स का सेवन किया था।"
अब पुलिस इस मामले की जांच में नए एंगल से काम कर रही है। वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सौरभ के पैसे का किस प्रकार से इस्तेमाल किया गया, और क्या मुस्कान और उसके परिवार का इस हत्या में कोई हाथ है। इस मामले में यह भी देखा जा रहा है कि मुस्कान की मां, कविता रस्तोगी के बयान और साक्ष्यों से इस मामले को कैसे जोड़ा जा सकता है।