Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Sep, 2024 11:30 PM
राजस्थान के सवाई माधोपुर में मलारना डूंगर थाना क्षेत्र माणोली गांव में लगातार बारिश के कारण गुरुवार को दो मंजिला मकान के गिरने से एक छात्र की मौत हो गई।
नेशनल डेस्क : राजस्थान के सवाई माधोपुर में मलारना डूंगर थाना क्षेत्र माणोली गांव में लगातार बारिश के कारण गुरुवार को दो मंजिला मकान के गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे में दबे बीएससी में अध्ययनरत 19 वर्षीय अमन मीणा को निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक अमन दौसा में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। वह बुधवार शाम को ही माणोली गांव में अपने घर लौटा था। गुरूवार सुबह वह अपने मकान के ऊपर कमरे में पढ़ाई कर रहा था। हादसे के समय परिवार के अन्य सदस्य मवेशियों को चारा काटने के लिए खेतों पर गए थे।