mahakumb

प्रसव के दौरान एक और महिला की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- इस्तीफा देने के लिए तैयार

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Dec, 2024 06:12 PM

another woman died during delivery health minister ready to resign

कर्नाटक के बेल्लारी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (बीएमसीआरसी) में प्रसव के दौरान एक और महिला की मौत होने के बाद पिछले महीने से अब तक इस तरह से होने वाली मौतों की कुल संख्या पांच हो गई है।

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेल्लारी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (बीएमसीआरसी) में प्रसव के दौरान एक और महिला की मौत होने के बाद पिछले महीने से अब तक इस तरह से होने वाली मौतों की कुल संख्या पांच हो गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि पांच दिसंबर की रात में हुई मौत की जांच की जाएगी। वहीं स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि अगर उनके इस्तीफा देने से स्थिति में सुधार होता है तो वह ‘इस्तीफा' देने को तैयार हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय कोलमी सुमैया को प्रसव पीड़ा होने पर 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका ऑपरेशन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बाद में सुमैया को अन्य प्रकार की जटिलताएं हुईं, जिसके कारण गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया। एक अधिकारी ने बताया, “सी-सेक्शन (ऑपरेश्न) के बाद जटिलताएं हुईं, जिसके कारण उसे डायलिसिस पर रखना पड़ा और बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।”

पिछले महीने पांच महिलाओं की मौत हुई
अधिकारी ने बताया कि प्रसव के सात जटिल मामले थे, जिनमें से दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई जबकि इस मामले सहित हाल ही में पांच महिलाओं की पिछले महीने मौत हुई हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों में सभी नवजात स्वस्थ थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक नोट के अनुसार, पांच दिसंबर को उपचार के बावजूद रोगी को रात पौने आठ बजे दिल का दौरा पड़ा। नोट के मुताबिक, “मरीज को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद उसने रात आठ बजकर 10 मिनट पर दम तोड़ दिया।”

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नौ से 11 नवंबर के बीच बेल्लारी के जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान चार महिलाओं की मौत की सूचना मिली थी। सिद्धरमैया ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने बेंगलुरू में संवाददाताओं से कहा, “हम मौत के कारण का पता लगाएंगे। कई जगहों पर प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत हुई है।” सिद्धरमैया को जब पांचवीं मौत के बारे में बताया गया तो उन्होंने घटना की जानकारी होने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैंने एक बैठक की है और औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। हम इस मामले की भी जांच करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किस कारण से हुआ।”

मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं- ​​​​​​​मंत्री राव
मंत्री राव ने बेंगलुरू में संवाददाताओं से कहा, “अगर मेरे इस्तीफा देने से चीजें ठीक हो सकती हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। यह प्रतिष्ठा या सत्ता का सवाल नहीं बल्कि लोगों के जीवन का सवाल है। हमने बेल्लारी में प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु को बहुत गंभीरता से लिया है और हालात में सुधार लाने के लिए कानूनी कदम उठाने के साथ ही अन्य उपाय किए गए हैं।” राव ने कहा कि उन्हें मामले की जांच से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, “जांच होनी चाहिए और जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हम व्यवस्था में सुधार के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इसमें विपक्ष का भी समर्थन चाहता हूं।”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!