Apple iPhone 17 Pro में होगी नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, मिलेगा बेहतर बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस

Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Dec, 2024 05:22 PM

apple iphone 17 pro will comes with new display technology

Apple के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 Pro को लेकर नई जानकारी सामने आई है। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था और अब 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro को लेकर रिपोर्ट्स में नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की चर्चा हो रही है।

गैजेट डेस्क. Apple के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 Pro को लेकर नई जानकारी सामने आई है। कंपनी ने कुछ ही महीने पहले iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था और अब 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 Pro को लेकर रिपोर्ट्स में नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी की चर्चा हो रही है।

iPhone 17 Pro की डिस्प्ले होगी एडवांस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में एक नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे फिलहाल Low-Dielectric TEE कहा जा रहा है। यह नई टेक्नोलॉजी बैटरी एफिशिएंसी को बेहतर बनाने के साथ-साथ डिस्प्ले की परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी को भी बढ़ाएगी। इसका मतलब है कि फोन की बैटरी लाइफ पहले से ज्यादा बेहतर होगी और स्क्रीन का प्रदर्शन भी बढ़िया होगा।

Low-Dielectric TEE डिस्प्ले क्या है?

Low-Dielectric TEE डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मौजूदा LTPO+ डिस्प्ले से अलग होगी। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है। अभी यह भी साफ नहीं है कि iPhone 17 के नॉन-प्रो मॉडल्स में किस तरह की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा iPhone 17 Pro मॉडल में Apple ProMotion डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलेगा, जो पहले के iPhone Pro मॉडल्स में LTPO डिस्प्ले के रूप में उपलब्ध था।

टाइटेनियम और एल्यूमिनियम फ्रेम पर कंफ्यूजन

iPhone 17 Pro के डिजाइन को लेकर एक और चर्चा हो रही है कि कंपनी इस बार प्रो सीरीज के दोनों मॉडल्स – iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में टाइटेनियम फ्रेम दे सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि Apple फिर से एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

iPhone 17 की लॉन्चिंग कब होगी?

Apple हर साल सितंबर महीने में नए iPhones लॉन्च करता है और iPhone 17 सीरीज को लेकर भी उम्मीद जताई जा रही है कि यह सितंबर 2025 में लॉन्च होगी। हालांकि, टाइटेनियम फ्रेम और Low-Dielectric TEE डिस्प्ले जैसी नई तकनीकों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

iPhone SE 4 की लॉन्चिंग भी है करीब

Apple के अगले बड़े लॉन्च में iPhone SE 4 भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को 2025 के पहले हाफ में लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस नए iPhone SE 4 का डिजाइन में बड़ा बदलाव हो सकता है और इसे नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो Apple के AI फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!