Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

Edited By Mahima,Updated: 10 Sep, 2024 10:06 AM

apple launches iphone 16 iphone 16 pro series and other new gadgets

Apple ने सोमवार रात अपने बहुप्रतीक्षित उत्पादों की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इस इवेंट में कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2, और Apple AirPods 4 जैसे नए गैजेट्स...

नई दिल्ली: Apple ने सोमवार रात अपने बहुप्रतीक्षित उत्पादों की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इस इवेंट में कंपनी ने Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 2, और Apple AirPods 4 जैसे नए गैजेट्स भी पेश किए। यहां हम इन सभी नए उत्पादों के बारे में विस्तार से जानेंगे, उनके फीचर्स, कीमतें, और क्या-क्या नए बदलाव किए गए हैंi

Phone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज की कीमतें और वेरिएंट्स
Apple ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज के तहत दो मॉडल्स – iPhone 16 और iPhone 16 Plus – और iPhone 16 Pro सीरीज के तहत दो प्रीमियम मॉडल्स – iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max – लॉन्च किए हैं। ये सभी मॉडल्स विभिन्न स्टोरेज ऑप्शंस और रंगों में उपलब्ध हैं।

PunjabKesari

iPhone 16 और iPhone 16 Plus
- iPhone 16: इसकी शुरुआती कीमत ₹79,900 है।
- iPhone 16 Plus: इसकी शुरुआती कीमत ₹89,900 है।
इन दोनों मॉडल्स को पांच आकर्षक रंगों में पेश किया गया है: Ultramarine (अल्ट्रामरीन), Teal (टील), Pink (पिंक), White (सफेद), और Black (ब्लैक)। स्टोरेज ऑप्शंस के तौर पर 128GB, 256GB, और 512GB की वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज चुन सकते हैं।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max
- iPhone 16 Pro (128GB): इसकी शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है।
- iPhone 16 Pro Max (256GB): इसकी शुरुआती कीमत ₹1,44,900 है।

iPhone 16 सीरीज के प्रमुख फीचर्स
iPhone 16 और iPhone 16 Plus:
- डिस्प्ले: iPhone 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आते हैं, जो बेहतर दृश्य अनुभव प्रदान करता है।
- कैमरा कैप्चर बटन: इन स्मार्टफोन्स में नया कैमरा कैप्चर बटन जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स को एक क्लिक में कैमरा एक्सेस करने और फोटो क्लिक करने में आसानी होती है।
- चिपसेट: iPhone 16 सीरीज में नए A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो केवल स्मार्टफोन नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप्स को भी टक्कर देने में सक्षम है। इसमें Apple Intelligence फीचर भी शामिल है, जो प्राइवेसी का ध्यान रखता है।

PunjabKesari

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max:
- डिस्प्ले साइज: iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। पिछले साल के iPhone 15 Pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले था, जबकि iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले था।
- चिपसेट: iPhone 16 Pro सीरीज में A18 Pro चिपसेट के साथ 16-core Neural Engine दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट iPhone 15 Pro की तुलना में 15% ज्यादा फास्ट है, जिससे बेहतरीन परफोर्मेंस प्राप्त होती है।
- मटेरियल: iPhone 16 Pro सीरीज में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे मजबूती और हल्कापन प्रदान करता है।

Apple Watch Series 10
Apple Watch Series 10 की भारत में कीमत ₹46,900 है। यह वॉच अब तक की सबसे पतली और हल्की स्मार्टवॉच है। इसमें एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर देखने का अनुभव मिलता है। इसमें चार्जिंग की सुविधा भी बहुत ही प्रभावी है, क्योंकि यह सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। नई वॉच में Sleep Apnea Detection का फीचर जोड़ा गया है, हालांकि इस फीचर को FDA के अप्रूवल का अभी इंतजार है।

PunjabKesari

Apple Watch Ultra 2
Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया गया है, जो एक एक्सट्रीम ड्यूरेबिलिटी और हाई परफोर्मेंस वाली वॉच है। इसमें Rugged Titanium केस और Scratch-Resistant Sapphire फ्रंट क्रिस्टल है, जो इसे अधिक टिकाऊ बनाता है। इसके साथ ही, डुअल फ्रीक्वेंसी GPS की सुविधा भी दी गई है, जो ट्रैकिंग को और भी सटीक बनाती है। हालांकि, इसकी भारतीय कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

Apple AirPods 4
Apple AirPods 4 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है:
- AirPods 4 (without ANC): इसकी कीमत ₹12,900 है।
- AirPods 4 ANC: इसकी कीमत ₹17,900 है।
इन एयरपॉड्स को 100% फाइबर बेस्ड मैटेरियल से तैयार किया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल है और प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुके हैं। एयरपॉड्स का डिजाइन और नई तकनीकें इसे एक बेहतर ऑडियो अनुभव प्रदान करती हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!