mahakumb

Valentine Day से पहले करोड़ों यूजर्स को Apple का तोहफा! 6 महीने के लिए सिर्फ $2.99 में पाएं सब्सक्रिप्शन!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Feb, 2025 04:30 PM

apple s gift to millions of users before valentine s day

अगर आप लंबे समय से Apple Music इस्तेमाल करने की सोच रहे थे तो अब आपके पास एक शानदार मौका है। Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है जिसमें आप 6 महीने के लिए सिर्फ $2.99 (करीब 260 रुपये) में Apple Music का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।...

नेशनल डेस्क। अगर आप लंबे समय से Apple Music इस्तेमाल करने की सोच रहे थे तो अब आपके पास एक शानदार मौका है। Apple ने अपने यूजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है जिसमें आप 6 महीने के लिए सिर्फ $2.99 (करीब 260 रुपये) में Apple Music का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। आमतौर पर Apple Music की कीमत $10.99 प्रति माह होती है लेकिन इस ऑफर के तहत यह बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है।

ऑफर कब तक रहेगा वैध?

Apple ने बताया कि यह खास डील 29 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान जो यूजर्स Apple Music का सब्सक्रिप्शन लेंगे वे iPhone, iPad और Mac पर Ad Free, HD क्वालिटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते हैं। अगर आपके पास Apple डिवाइस नहीं है तो आप Android स्मार्टफोन और वेब ब्राउजर से भी इस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं।

भारत में क्या उपलब्ध है ये ऑफर?

फिलहाल भारत में यह ऑफर लागू नहीं किया गया है। यहां पर Apple Music की कीमत 119 रुपये प्रति माह है, जबकि स्टूडेंट्स के लिए 59 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है। Airtel यूजर्स को Apple Music पर कुछ छूट मिल सकती है।

यह ऑफर यूएस, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, यूके और जर्मनी जैसे देशों में उपलब्ध है और यह सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है। उम्मीद की जा रही है कि Apple जल्द ही भारत में भी ऐसा कोई खास ऑफर लॉन्च कर सकता है।

Apple Music क्यों चुनें?

➤ 100 मिलियन से ज्यादा गानों का कलेक्शन
➤ Ad Free म्यूजिक स्ट्रीमिंग
➤ डॉल्बी एटमॉस और HD ऑडियो क्वालिटी का सपोर्ट
➤ iPhone, iPad, Mac, Android और वेब ब्राउजर पर इस्तेमाल करने की सुविधा
➤ High-Definition ऑडियो का असली मजा लेने के लिए आपको अच्छे हेडफोन या ईयरफोन की जरूरत होगी।

अगर आप सस्ते में प्रीमियम म्यूजिक का आनंद लेना चाहते हैं तो यह Apple का सबसे बढ़िया ऑफर हो सकता है। अगर आप Apple Music के मौजूदा यूजर नहीं हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें! 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!