mahakumb

iPhone 16e को भारत में ही असेंबल करेगी Apple, अफोर्डेबल दाम में फीचर्स भी दमदार, इतनी है कीमत

Edited By Pardeep,Updated: 21 Feb, 2025 06:09 AM

apple will assemble the iphone 16e in india itself

एप्पल अपनी नई श्रृंखला आईफोन-16ई को भारत में असेंबल कर रही है। ये फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे।

नई दिल्लीः एप्पल अपनी नई श्रृंखला आईफोन-16ई को भारत में असेंबल कर रही है। ये फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज के मुकाबले आईफोन 16ई को कम दाम में पेश किया है, जिसकी बिक्री भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी। 

आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद, ये फोन 28 फरवरी से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों (जैसे अन्य दुकानें और ऑनलाइन मंच) पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। 

एप्पल ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘आईफोन 16ई समेत पूरी आईफोन 16 श्रृंखला को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा है।'' कंपनी ने बुधवार को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा की। 

iPhone 16e Price, Specifications 
लेटेस्ट आईफोन 16ई के 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,900 रुपये रखी गई है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 69,900 रुपये और 89,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। 

नए आईफोन 16ई में 6.1 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। फोन iOS 18 पर चलता है। हैंडसेट में Apple Intelligence फीचर सपोर्ट मिलता है और इसमें 3nm A18 चिपसेट मौजूद है। डिवाइस में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल TrueDepth कैमरा दिया गया है। डिवाइस में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। डिवाइस में 7.5mm वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!