Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Feb, 2025 09:50 PM
![appreciated pm modi s meeting with us president trump in the national interest](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_21_48_1273486444-ll.jpg)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर अपना बचाव करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की।
नेशनल डेस्क : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करने को लेकर अपना बचाव करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने भारत के हितों को ध्यान में रखते हुए बात की। उन्होंने कहा कि हम हमेशा केवल पार्टी हित के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। पत्रकारों से बात करते हुए थरूर ने कहा कि मोदी की अमेरिका यात्रा से भारतीय लोगों के लिए कुछ सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कुछ सवाल अनुत्तरित रह गए, जैसे कि अवैध अप्रवासियों को भारत वापस कैसे लाया गया, इस मुद्दे पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? कूटनीति में, सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं रखा जाता।” अगले नौ महीनों में व्यापार और शुल्क पर वार्ता आयोजित करने के समझौते का स्वागत करते हुए, थरूर ने कहा, “यह वाशिंगटन द्वारा जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था।”
उन्होंने कहा, “मेरे विचार से, कुछ अच्छा हासिल हुआ है, और मैं एक भारतीय के रूप में इसकी सराहना करता हूं। हम हमेशा केवल पार्टी के हितों के संदर्भ में बात नहीं कर सकते। मैं किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं।” उन्होंने कहा, “इस विशेष मामले में, मैं केवल राष्ट्रीय हित में बोल रहा हूं।” थरूर ने कहा, “जब सरकार में कोई व्यक्ति, चाहे वह कांग्रेस से हो या किसी अन्य पार्टी से, कुछ सही करता है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए और उसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। जब वे कुछ गलत करते हैं तो उसकी आलोचना की जानी चाहिए।”