Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Mar, 2025 06:18 PM
रामगढ़ शेखावाटी के गरंडवा गांव में एक ही परिवार के दो भाइयों की सड़क हादसों में दुखद मौत हो गई। पहले 26 फरवरी को बड़े भाई की मौत हुई और फिर सोमवार को छोटे भाई की भी सड़क हादसे में जान चली गई।
नेशनल डेस्क : रामगढ़ शेखावाटी के गरंडवा गांव में एक ही परिवार के दो भाइयों की सड़क हादसों में दुखद मौत हो गई। पहले 26 फरवरी को बड़े भाई की मौत हुई और फिर सोमवार को छोटे भाई की भी सड़क हादसे में जान चली गई।
मृतक धर्मेंद्र सिंह (30) थे, जो कश्मीर के डोडा में 10 आर आर बटालियन में तैनात थे। धर्मेंद्र का बड़ा भाई पहले ही 26 फरवरी को एक हादसे में जान गंवा चुका था, और धर्मेंद्र 28 फरवरी को छुट्टी पर अपने गांव आए थे।
सदर थाने के थानाधिकारी बलवंत सिंह के मुताबिक, धर्मेंद्र की कार सोमवार को घण्टेल गांव के पास नीलगाय के सड़क पर आ जाने के कारण अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा भानुप्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। भानुप्रताप अपनी ससुराल से घर लौट रहा था।