Edited By Archna Sethi,Updated: 27 Nov, 2024 06:36 PM
20,000 रु रिश्वत लेते गिरफ्तार
चंडीगढ़, 27 नवंबर (अर्चना सेठी) राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने आज, बुधवार को जिला बर्नाला के तहसील तपा में तैनात तहसीलदार सुखचरन सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अधिकारी को अमरीक सिंह, निवासी गांव बीहला, जिला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर बताया कि उसके दोस्त हरभजन सिंह, निवासी गांव मौड़ नाभा, जिला बरनाला को 2 कनाल 4 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवानी थी। इसके बदले में तहसीलदार शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की बर्नाला यूनिट ने जाल बिछाकर उक्त तहसीलदार को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही रिश्वत में इस्तेमाल किए गए रंगे हुए करंसी नोट भी आरोपी से बरामद कर लिए गए।