mahakumb

महाकुंभ में आर्ट ऑफ लिविंग कैम्प का उद्घाटन, 1 फरवरी से 5 फरवरी तक महाकुंभ में पहुंचेंगे गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Jan, 2025 03:41 PM

art of living camp inaugurated in maha kumbh

गत 15 जनवरी को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने बजरंगदास मार्ग - सेक्टर 8 महाकुंभ नगर में कैम्प का उद्घाटन किया, जिसमें महाकुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने और निःशुल्क भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। कैम्प का उद्घाटन गुरु पूजा, ध्यान एवं सत्संग...

नेशनल डेस्क। गत 15 जनवरी को आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने बजरंगदास मार्ग - सेक्टर 8 महाकुंभ नगर में कैम्प का उद्घाटन किया, जिसमें महाकुंभ में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के ठहरने और निःशुल्क भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। कैम्प का उद्घाटन गुरु पूजा, ध्यान एवं सत्संग द्वारा किया गया।

इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग प्रयागराज के प्रमुख सदस्य विनय गोयल ने बताया कि " कैम्प में आगंतुकों की सुविधाओं का पूरी तरह ध्यान रखा गया है।" उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कैंप से केवल 800 मीटर की दूरी पर गंगा स्नान कर सकेंगे। विनय गोयल ने बताया कि लोगों के ठहरने के लिए डॉरमेट्री, डीलक्स और सुपर लक्जरी कॉटेज की व्यवस्था की गई है और एक विशाल सत्संग सभागार भी बनाया गया है। जिसमें श्रद्धालु प्रतिदिन मौन, ध्यान साधना और वैदिक पूजाओं में भाग ले सकते हैं। कैम्प में आगामी 22 जनवरी से आर्ट ऑफ लिविंग के स्वामी दिव्यानंद श्रीमद भागवद महापुराण का प्रवचन भी करेंगे। इस सभागार में प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक सत्संग, गुरुपूजा और रुद्रपूजा का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु हर दिन बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। 

PunjabKesari

 

 

संस्था की स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य स्वामी वैशम्पायन ने बताया कि कैंप में गत 13 जनवरी से श्री श्री तत्त्व द्वारा निःशुल्क नाड़ी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक लोगों को नाड़ी परीक्षण द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दे रहे हैं। लोग आगामी 26 फरवरी तक अनुभवी चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकते हैं। इस दौरान वहां आयुर्वेदिक दवाइयों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है जहां से लोग आवश्यक दवाईयाँ खरीद सकेंगे।  

 

यह भी पढ़ें: चोरी करने पहुंचे शख्स के साथ जो हुआ, सोशल मीडिया पर उसका वीडियो हुआ वायरल

 

विनय गोयल ने गुरुदेव के महाकुंभ दौरे की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गुरुदेव 1 फरवरी से 5 फरवरी तक महाकुंभ में सम्मिलित होंगे। इस दौरान गुरुदेव की उपस्थिति में विश्व के 180 देशों से आर्ट ऑफ लिविंग के हजारों श्रद्धालु तीर्थराज प्रयाग पहुंच रहे हैं जो महाकुंभ में दिव्य गंगा स्नान के साथ मौन, ध्यान, सुदर्शन क्रिया और सत्संग का अनुभव करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: नौकरी चली गई तो Office के बाहर कर दिया काला जादू! नींबू, नारियल और काली गुड़िया के साथ मिली अजीब वस्तुएं

 

गुरुदेव ने महाकुंभ की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की सराहना की और कहा, "जिस तरह से इतनी बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा की गई व्यवस्थाएँ वास्तव में आश्चर्यजनक और अद्वितीय हैं। यह विश्व के लिए एक अध्ययन का विषय है। पूरी दुनिया भारत की क्षमता पर चकित है जो इतने विशाल महाकुंभ को इतनी सहजता से आयोजित कर रहा है।"

महाकुंभ में देश-विदेश से पहुंचने वाले करोड़ों श्रद्धालु और साधक कैम्प में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रस्तुत ‘आदि शंकराचार्य सीरीज’ के माध्यम से सनातन धर्म को पुनःस्थापित करने वाले जगतगुरू आदि शंकराचार्य की फिल्म भी देख सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!