अनुच्छेद 370 है जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन, वापस लागू करेंगे, फारुख अब्दुल्ला का बड़ा बयान

Edited By Pardeep,Updated: 14 Sep, 2024 05:54 AM

article 370 is the heartbeat of the people of jammu and kashmir farooq abdullah

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है तथा उसे बहाल किया जाएगा।

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है तथा उसे बहाल किया जाएगा। अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दावे के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त, 2019 को निरस्त किया गया अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं होगा। 

अब्दुल्ला ने शोपियां में संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें अनुच्छेद 370 हटाने में कई साल लग गए। हम भी इसे वापस लाएंगे, क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35 ए जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन हैं। ईश्वर की इच्छा से यह निश्चित रूप से आएगा।'' यह पूछे जाने पर कि क्या इंजीनियर रशीद के आने से नेकां-कांग्रेस गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा, अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अपने अल्लाह और लोगों पर भरोसा है। वह (राशिद) एक एजेंट हैं और हर कोई यह जानता है।'' उन्होंने कहा,‘‘उन्हें किसी को भी लाने दें, वे कभी भी नेकां को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे।'' 

इंजीनियर रशीद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जो कभी जम्मू और कश्मीर में जनमत संग्रह चाहते थे।'' रशीद ने कहा है कि वह ‘इंडिया' गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार हो जायेंगे बशर्ते कि वे केंद्र में सत्ता में आने पर केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का वादा करे। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘वे आजादी चाहते थे। क्या उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए थे? आज ऐसा कौन सा चमत्कार हुआ है कि वे भारत के प्रिय बन गए हैं? वे जेल से रिहा हो गए हैं।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!