Arunachal Pradesh: सरकार ने मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आवंटित किए 150 करोड़ रुपए

Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Jul, 2024 11:14 AM

arunachal pradesh government allocated rs 150 crore

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना (CMSSS) के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 150 करोड़ रुपए धनराशि आवंटित की हैं। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और जनजातीय मामलों (SJETA) के विभाग के मंत्री केंतो जिनी.....

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना (CMSSS) के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए 150 करोड़ रुपए धनराशि आवंटित की हैं। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और जनजातीय मामलों (SJETA) के विभाग के मंत्री केंतो जिनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं (CMOAPS) से 60 से 79 वर्ष की आयु के लगभग 64,096 और 80 से अधिक अधिक आयु के 3,450 लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा 13,209 लोगों को सीएम विधवा पेंशन योजनाओं (WPS) के तहत सहायता मिलेगी।
PunjabKesari
आवंटित धनराशि से 6,120 दिव्यांगों को भी मिलेगी पेंशन
मंत्री ने बताया कि आवंटित धनराशि से 6,120 दिव्यांगों को भी पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पेंशन राज्य भर में दिव्यांगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के प्रयासों का हिस्सा है।'' संवितरण पर जिनी ने उल्लेख किया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में लाभार्थियों के लिए 1,173.562 लाख रुपए आवंटित किए जाएंगे, 2022-23 से लंबित देनदारियों को पूरा करने के लिए 217.839 लाख रुपए अतिरिक्त निर्धारित किए जाएंगे।

प्रथम चरण में 12 जिलों के लिए जारी की गई राशि
जिनी ने नामसाई, पूर्वी सियांग और अंजा जैसे जिलों के डेटा में विसंगतियों पर कहा, ‘‘प्रथम चरण के लिए 12 जिलों में 46,62,98,400 रुपए जारी किए गए हैं। शेष 13 जिलों के लिए पेंशन धनराशि लाभार्थी ‘डेटा' के सत्यापन के बाद वितरित की जाएगी।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!