mahakumb

VIDEO: अरविंद केजरीवाल पर हमला, फेंके गए पत्थर, AAP ने परवेश वर्मा पर लगाए आरोप

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Jan, 2025 04:50 PM

arvind kejriwal attacked stones were thrown

दिल्ली में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी पार्टियां जोरो-शोरों से प्रचार अभियान में जुटी हैं। राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आप का कहना है कि परवेश वर्मा...

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार अभियान में जुटी हैं। राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की कार पर शनिवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान पथराव किया गया। आप के मुताबिक परवेश वर्मा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। 

दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला कराया है।' BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।

 


पुलिस ने कहा कि केजरीवाल की कार पर किसी ने पथराव नहीं किया, लेकिन कुछ लोग पूर्व मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें तुरंत मौके से हटा दिया गया। घटना के एक कथित वीडियो में केजरीवाल को एक वाहन में बैठे देखा जा सकता है और पुलिस कर्मी उनके लिए रास्ता साफ कर रहे हैं। वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति काला कपड़ा लहराता हुआ और वाहन की ओर पत्थर फेंका जाता हुआ भी देखा जा सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!