mahakumb

Fact Check : अरविंद केजरीवाल ने नहीं गिनवाईं दिल्ली की कमियां, अधूरा वीडियो वायरल

Edited By Radhika,Updated: 24 Jan, 2025 04:13 PM

fact check arvind kejriwal did not list the shortcomings of delhi

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

Fact check by the quint 

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दावा: इस वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ने कबूल किया है कि दिल्ली में टूटी सड़कें, पानी, सीवर और गंदगी की समस्याएं हैं।

PunjabKesari

इस दावे को दिल्ली बीजेपी, दिल्ली में बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी के सोशल मीडिया एकाउंट्स से भी शेयर किया है। अन्य दावों के अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं।

क्या यह दावा सही है नहीं, यह दावा सही नहीं है। केजरीवाल के अधूरे वीडियो को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।

असल वीडियो में केजरीवाल पूरी दिल्ली नहीं सिर्फ विश्वास नगर की बात कर रहे थे।

केजरीवाल का आरोप था कि विश्वास नगर में बीजेपी का MLA होने की वजह से उस इलाके का यह हाल हो गया है।

हमने सच का पता कैसे लगाया हमने इस वीडियो के कीफ्रेम पर Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया।

हमारी सर्च में हमें केजरीवाल की इस क्लिप का AAP के आधिकारिक Youtube चैनल पर पूरा वीडियो मिला जिसे 20 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था।

PunjabKesari

पूरे वीडियो में तकरीबन 25 मिनट 10 सेकंड पर केजरीवाल कहते हैं, "मैं आपलोगों से हाथ जोड़कर एक विनती करना चाहता हूं। पिछली बार आप लोगों से एक गलती हो गई. पूरी दिल्ली में 70 में से 62 सीटें हमको मिली। आठ सीटों पे गलती हो गई. विश्वास नगर से भी गलती हो गई। आपने विश्वास नगर में उनकी पार्टी (बीजेपी) का MLA बना . मैं उसकी दाद देता हूं। दस साल उसने खूब लड़ाई करी हमारे साथ. काम एक नहीं करा।"

केजरीवाल आगे कहते हैं कि, "गलत तो नहीं कह रहा. अभी मेरे को पता चला, हर कॉलोनी में पानी की समस्या है...है कि नहीं है? हर कॉलोनी में सीवर की समस्या है...है कि नहीं है? सड़कें टूटी पड़ीं हैं...है कि नहीं है? चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है...है कि नहीं है?"

दिल्ली बीजेपी समेत कुछ अन्य यूजर्स ने इस वीडियो के क्लिप के पहले वाले हिस्से को हटाकर ( जहां केजरीवाल बीजेपी MLA का नाम लेकर आरोप लगाते हैं.) सिर्फ बाद वाला हिस्सा शेयर किया है जिस वजह से यह वीडियो एक भ्रामक संदेश में बदल जाता है।

ABP न्यूज की इस रिपोर्ट में भी केजरीवाल का विश्वास नगर विधानसभा में दिया गया भाषण कवर किया गया है। इस रिपोर्ट में भी साफ है कि उन्होंने विश्वास नगर की बात की थी और इस बदहाली के लिए वहां के बीजेपी MLA को कसूरवार बताया था।

(Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से क्विट हिंदी द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!