Edited By Mahima,Updated: 08 Feb, 2025 03:35 PM
![arvind kejriwal s first statement came out after defeat in delhi elections](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_34_192184993kejriwal-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल तक काम किया है लेकिन जनता का फैसला हमें स्वीकार है और हम बीजेपी को शुभकमनाएं देते हैं। उन्होंने ने आगे कहा कि हम...
नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने 10 साल तक काम किया है लेकिन जनता का फैसला हमें स्वीकार है और हम बीजेपी को शुभकमनाएं देते हैं। उन्होंने ने आगे कहा कि हम आगे भी लोगों के काम आते रहेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी निर्णय जनता ने लिया है, उसे वह पूरी तरह से स्वीकार करते हैं। केजरीवाल ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा, "मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जनता ने जिस आशा के साथ उन्हें बहुमत दिया है, उम्मीद है कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।"
सत्ता का कोई उद्देश्य नहीं, समाज सेवा की है हमारी प्राथमिकता
केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा, "हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे। पिछले दस सालों में जनता ने हमें मौका दिया, हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में कई अहम कदम उठाए। अब जो निर्णय जनता ने हमें दिया है, हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष का काम करेंगे, बल्कि हम समाज सेवा में भी निरंतर लगे रहेंगे। हम हमेशा जनता के सुख-दुख में उनका साथ देंगे।"
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "मैं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। आपने शानदार मेहनत की और बेहतरीन चुनाव लड़ा। पार्टी की सफलता में सभी कार्यकर्ताओं का योगदान अहम है।"
नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल की हार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सत्ता से बाहर होने के साथ ही अरविंद केजरीवाल खुद भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया। 14 राउंड की वोट गिनती के बाद केजरीवाल को 42.18 फीसदी यानी 25,999 वोट मिले, जबकि विजेता प्रवेश वर्मा को 30,088 वोट मिले। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 7.41 फीसदी वोटों के साथ 4,568 वोट प्राप्त हुए।